ब्रेकिंग न्यूज़
राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का सरकेएम खेल मैदान में भव्य उद्घाटनएक ही छत के नीचे किफायती वस्तुएं व बच्चो के मनोरंजन का मेला सजा

सिरोही(हरीश दवे) ।

मनोरंजन के केन्द्रो से वंचित सिरोही नगर के सरकेएम खेल मैदान में राजस्थान मेगा ट्रेड फेयर का भव्य उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा, भाजपा एससी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीण राठौड़, नगर मण्डल अध्यक्ष महिला श्रीमती रेखा जीनगर, समाज कल्याण विभाग एससी महिला सदस्य सोनिया जी, समाज सेवी महेंद्र सिंह परिहार, सोशल मीडिया प्रभारी विकास रावल,हिंदुवेव अध्यक्ष हरीश दवे ने आचार्य महिपाल दवे द्वारा गणपति पूजन के बाद अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया व आयोजको ने अतिथियों का साफा बहुमान किया। मेला आयोजक राजेश नागर ने बताया कि मेले में बच्चो के खिलौने, कपडे, झूले, खाना पीना, फेशन परिधान, गारमेंट, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, फर्नीचर बच्चो के झूले का लुत्फ बच्चे उठायेगे।



संपादक भावेश आर्य