ब्रेकिंग न्यूज़
जीनगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह की आमंत्रण पत्रिका वितरित करते समाज बंधु

सिरोही।
जीगनर समाज सेवा संस्थान सिरोही के तत्वावधान में दिनांक 13.10.2024 रविवार को प्रातः8ः30 बजे से जीनगर समाज सिरोही के नोहरे में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान, डायमण्ड जुबली पार वृद्धजनों, भामाशाहों एवं अतिथियों का सम्मान जीनगर समाज के उपस्थित महानुभावों के सानिध्य में किया जाना सुनिश्चित है तथा सम्मान समारोह पश्चात् स्नेह भोज भी रखा गया है। इस उपलक्ष में समाज के समाज बंधुओं द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्रिका वितरित कर समाज के लोगों को आमंत्रण दिया गया। इस मौके पर समाज के सभी पदाधिकारिगण एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य