ब्रेकिंग न्यूज़

बौद्धिक वंदना सभा एवं विज्ञान मेले की टीम रही जिले में अव्वल, प्रांत के लिए चयन

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार )।

विद्या मंदिर के बौद्धिक प्रमुख जोगाराम मीणा एवं वंदना प्रभारी विक्रांत कुटल ने बताया कि श्रीमती जतनाबाई बाबूलालजी सिरोहिया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पोसालिया की बौद्धिक टीम ने 29 सितंबर को संकुल पर चयन होकर जिले पर प्रदर्शन किया। जिसमें प्रतिभागियों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। अब यह टीम प्रांत पर प्रदर्शन के लिए भेजी जाएगी। टीम को अभ्यास करवाने में विपिन जी ओझा का सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि वैदिक गणित के टीम प्रभारी गोपाल गिरी गणित प्रश्न मंच टीम शिशु वर्ग ने भी जिले पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रमुख विजेंद्र जोशी के नेतृत्व में नवाचारित किशोर वर्ग में रेन वाटर हार्वेस्टिंग ऑटोमेशन सिस्टम मॉडल में भैया शुभम ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button