ब्रेकिंग न्यूज़

सुभाष पार्क का अस्तित्व खतरे में, तालाब किनारे की रेलिंग क्षतिग्रस्त, आस्था के नाम अतिक्रमण में बन रहा आवासीय मठ, वार्ड नम्बर 17 की जनता आक्रोशित,

सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही के प्राचीन अखेलाव सरोवर के आवक मार्ग व केचमेंट एरिया में अवैध नियमन व नीलामी करने में नगर पालिका व परिषद के विभिन्न बोर्डो ने कोई चूक नही की व समीप ही सुभाष उद्यान विकसित भाजपा की प्रथम महिला चेयरमेन श्रीमती तारा भंडारी के कार्यकाल में हुआ व सौंदर्यीकरण के तहत विकसित हुआ,पेड़ पौधे लगे,सुभाष की प्रतिमा लगी।तालाब के किनारे पहाडियो पे कब्जे विकसित हुए जिसे जल बिरादरी द्वारा जब प्रथम बार अखेलाव तालाब की डिसिल्टिंग करवाई तब तालाब के चारो ओर अवैध अतिक्रमण हटाये लेकिन गत दशक में भूमाफियाओं ने धार्मिक आस्था के दोहन में नगर के चारो ओर अतिक्रमणों के पनपते उधोग में मौजूदा बोर्ड में सुभाष पार्क के विकास को रौंद कर चोपट कर दिया।व बगीचे की घास में सीमेंट की सड़क व बदलते गार्डन में दो देहरियो के स्थान पे आवासीय मठ पनपाने के साथ नगर परिषद प्रशाशन पर कुछ पार्षदो के सरंक्षण में पत्थर डाल के अवैध निर्माण किया जा रहा है।इस बाबत शिकायत होने पर एसआई महावीर धारू ने काम रुकवा दिया लेकिन चोरी छुपे काम चल रहा है।। इस बाबत वार्ड पार्षद गीता राजपुरोहित को मोहल्ले की जनता ने भी अवगत कराया व उनसे पूछा गया की नगर परिषद के स्वामित्व वाले सुभाष गार्डन की तालाब की तरफ की रेलिंग टूटी हुई है।कोई भी बच्चा गिर सकता है।रकरखाव के नाम संविदा कर्मियों पे व्यय हो रहा है।सुभाष गार्डन से नेहरू गार्डन की पाल तक स्मेकिये मंडराते रहते है।जिन पर कोई कार्रवाई नही होती।न नगर परिषद सुरक्षा में रेलिंग लगाती व सुभाष गार्डन में क्रिएट न्यूसेंस जिसका विरोध सुभाष पार्क के सामने रहने वाले निवासी लगातार कर रहे है पर सुभाष पार्क की सूरत को बिगाड़ने वाला तबका यहाँ अवांछित गतिविधियां पनपाना चाहता है।व कार्य वाहक आयुक्त व एसआई महीनों से धार्मिक कब्जे में कांटी हुई नीलगिरी नही हटाते। जिस पर पार्षद गीता राजपुरोहित ने कहा की सुभाष गार्डन के विकास व समस्या समाधान व टूटी रेलिंग के लिए आयुक्त व सभापति को दर्जनों बार लिख के दिया।सुभाष पार्क पे पहले से दो देहरिया थी व 36 कौम उसे पूजती है।यहाँ पर न तो कभी कमरा था न किसी का स्वामित्व की कोई एनओसी मांगे ओर आयुक्त परमिशन दे। सुभाष पार्क में देहरिया क्षति ग्रस्त हुई है तो आयुक्त की ड्यूटी है ठीक करवाये।धार्मिक आस्था के नाम अगर कोई अतिक्रमण व न्यूसेंस क्रिएट करता है तो में मोहल्ले की जनता के साथ हु।व आयुक्त एसआई को निर्देश दे कर पहले सुभाष पार्क में पड़ा लकड़ा, कचरा व अतिक्रमण हटवा सुभाष पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए कार्य करे। भाटकड़ा निवासी दलपत माली ने कहा की धार्मिक भावनाओं के नाम सुभाष पार्क में अनुचित हरकतों को नगर परिषद व पुलिस प्रशासन ने नही रोका व समाज कंटक गतिविधियों को बढ़ावा मिला व जन हित मे नगर परिषद ने सुभाष पार्क के हालात नही सुधारे तो जन आक्रोश झेलने को तैयार रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button