ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही नगर की ज्वलंत समस्याओं के समाधान न होने पर शिव सेना ने दी आन्दोलन की चेतावनी

सिरोही(हरीश दवे) ।

सिरोही नगर परिषद् क्षेत्र में बोर्ड व जनप्रतिनिधियों की शिथिलता मिली भगत से उतपन्न नगर परिषद की नारकीय,आवारा पशुओं के आतंक,सीवरेज के खड्डों व जन समस्याओं का समाधान नवरात्रि पूर्व नही हुआ।तो जिला शिवसेना उग्र आंदोलन छेड़ धरना प्रदर्शन करेगी। जिसको लेकर शिवसेना के जिला महासचिव उम्मेदसिंह राठौड़, अजित सिंह व श्रवण रावल ने अति जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
शिवसेना के जिला महासचिव उम्मेद सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अजित सिंह राठौड़ व श्रवण रावल द्वारा जिला कलेक्टर के नाम अति जिला कलेक्टर को सौपे ज्ञापन में बताया की
नगर परिषद क्षेत्र में आवारा पशुओ का आतंक मचा हुआ है नगर परिषद पकड़ने का नाटक करती है।
अर्बुदा गोशाला से छूटे टेग लगा गोवंष सड़को पे घूम रहा है। सीवरेज योजना के दौरान एलएनटी जन प्रतिनिधियों,गुजरात गेस के खोदे खड्डों, मेंन होल उखड़ी सड़को में लचर सफाई व्यवस्था ने आम जन के जीवन को नारकीय बना दिया है।,
शिवसेना पदाधिकारियो ने ज्ञापन देते हुए कहा की सिरोही नगर परिषद् के कांग्रेस शासित बोर्ड ने अपने शासनकाल में नगर में अवैध नियमों के विपरित बहुमंजिला निर्माणों में परिषद् के कोष को करोडो का राजस्व नुकसान दिया है व अब भी दिया जा रहा हैं व राजस्व उगाही के अभाव से राजस्व कोष के नुकसान में नगर का विकास ठप्प है तथा राज्य सरकार से प्राप्त राशि का विभिन्न विकास ठेको में दुरूपयोग हो रहा है जो सड़को के रूप में देखा जा सकता है। शहर में तमाम अनाधिकृत निर्माण भाजपा व कांग्रेस के पार्षदो व आयुक्त, एस.आई. की संरक्षण में चल रहे है जिस पर कार्यवाही की जाये। नगर परिषद् गाय पकडती है फिर छुटती है व लाखो रूपया गोवंश के नाम दुरूपयोग हो रहा है। लेकिन आमजन को आवारा पशुओं की समस्या से राहत नहीं मिली व गोवंश भी क्रूरता का शिकार हो रहा है।
ज्ञापन में बताया कि सिरोही नगर परिषद् में परिषद प्रशासन ने करीब 9 वेडिंग जोन घोषित किए है लेकिन बरसो से नगर परिषद् का सिस्टम नो वेण्डिंग जोन में लोरी वालो को संरक्षण
मासिक चौथ वसूली से करता है। माननीय जिला कलेक्टर महोदय नगर परिषद् आयुक्त को पाबन्द करे व नगर परिषद् से नीलवणी चैक के हाथ लोरी वाले या कहीं भी रोजगार कर रहे नगर परिषद् की रसीद कटवा उन्हें नियम से रोजगार की परमीशन दे अन्यथा नगर परिषद् क्षेत्र के हाथ लोरी वालो का शोषण हो रहा है।
नगर की सफाई व्यवस्था पूर्णतया चोपट है पॉलिथिन पर रोकथाम न होने पर भटकता गोवंश पॉलिथिन खाकर मर रहा है। जगह-जगह पॉलिथिन के ढेर लगे है।
उन्होने जिला कलेक्टर महोदया को सौपे ज्ञापन में गुहार लगायी की यह समस्या जिला मुख्यालय पर दशको से चल रही है तथा वर्तमान में पूरे नगर की जनता सीवरेज के खड्डो, लचर सफाई व्यवस्था, अवैध पार्किंग प्रभावी वेण्डिंग जोन नहीं होने व आवारा पशुओं की समस्या से भयावह हालातो से जुझ रही है। वही आम आदमी के नियमन व पट्टो के कार्य नहीं हो रहे है।
ज्ञापन में शिवसेना ने जिला प्रशासन को चेताया की भूमाफियाओं के अनाधिकृत बांध काम व निर्माण के खिलाफ नवरात्रि से पूर्व सुधार व कार्रवाई नहीं हुई तो जनहित में शिवसैना नवरात्रि तक सुधार नही होने पर उग्र धरना प्रदर्शन व आन्दोलन छेडेगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button