ब्रेकिंग न्यूज़

हिंदू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करने एवं संत के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग का ज्ञापन सोंपा


सिरोही(हरीश दवे) ।

विश्व हिंदू परिषद एवं श्री आबूराज संत सेवा मंडल के बैनर तले जिले के संत समाज व विहिप के कार्यकर्ताओ ने देश के हिंदू मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त करन,े तिरुपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद की जांच करने एवं सिरोही में अपराधियों में पुलिस का खोफ नहीं होने व मंदिरो में लूटपाट के साथ संतो की हत्या के बाद संतो की सुरक्षा की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को एवं राज्यपाल के नाम के दो ज्ञापन सौंपा । विहिप के नगर अध्यक्ष विक्रम सिंह सोलंकी व नगर मंत्री प्रशांतसिंह ने बताया कि महंत तीर्थगिरी जी महाराज केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद महंत पागल बाबा जी महाराज जिला मार्गदर्शक मंडल सदस्य श्श्वि हिंदू परिषद के नैतृत्व में संतों ने कहा कि देश में दोहरी मानसिकता वाले कानून की जरूरत नहीं है एक तरफ तो सरकार देश के तमाम हिंदू मंदिरों पर अपना नियंत्रण रखती है वहीं अन्य धर्मावलंबियों के धर्म स्थलों को उन्ही क़े धर्मावलंबियों को सुपर्द करती है संतो ने कहाँ कि हिंदू मंदिरों को दान में मिले धन का उपयोग अन्य धर्म के धर्म स्थलों के इस्तेमाल के लिए करती है। संतो ने कहा कि देश में अब हिंदू मंदिरों को मुक्त करने के लिए संत समाज और विश्व हिंदू परिषद ने हुंकार भारी है। विश्व हिंदू परिषद एवं संत समाज ने अपने ज्ञापन में बताया कि तिरुपति बालाजी मंदिर में वितरित होने वाले महाप्रसाद की पवित्रता के संबंध में आस्थावान हिंदुओं की बहुत श्रद्धा होती है। दुर्भाग्य से इस महाप्रसाद को बनाने वाले घी में गाय व सूअर की चर्बी तथा मछली के तेल की मिलावट के अत्यंत दुखद और हृदय विदारक समाचार आ रहे हैं। पूरे देश का हिंदू समाज आक्रोशित है, और हिंदुओं का क्रोध अलग-अलग रूप में प्रकट हो रहा है। इस पवित्र तीर्थ का संचालन आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित बोर्ड के द्वारा होता है। वहां केवल महाप्रसाद बनाने के मामले में ही हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ नहीं किया गया अपितु हिंदुओं के द्वारा अत्यंत श्रद्धा भाव से अर्पित की गई देव राशि (चढ़ावा) के सरकारी अधिकारियों व राजनेताओं द्वारा दुरुपयोग के भी कष्टकारी समाचार मिलते रहते हैं। कई बार तो हिंदुओं के धर्म पर आघात कर हिंदुओं का धर्मांतरण करने वाली संस्थाओं को इस पवित्र राशि से अनुदान देने के समाचार भी मिलते रहे हैं। कई अन्य राज्य सरकारें भी मंदिरों की संपत्ति व आय का निरंतर दुरुपयोग करती रहती हैं तथा उनका उपयोग गैर हिंदू और हिंदू विरोधी कार्याे में करती रही है। उन्होने बताया कि इसी तरह जिला मुख्यालय से नजदीक कृष्णगंज गांव में गणेश मंदिर में 23 सितम्बर की रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा धारदार हथियार से बेरहमी से संत की हत्या की जाती है पागल बाबा ने कहा कि हमारे मंदिरो को असामाजिक तत्व चुन चुन कर निशाना बना रहे है तथा संतो के साथ मार पीट करने से लेकर प्राणघातक हमला करने से भी गुरेज नही कर रहे। उन्होने जिले में पुलिस तंत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय नही है । कृष्णगंज मामले में अभी एक ही अपराधी पकड में आया है जबकी दुसरे अपराधियों का पता तक पुलिस नहीं कर पाई है। बिलेश्वर महादेव वेरा वीरपुर में भी घटना हुई थी जिसको लेकर संत समाज द्वारा कई बार कहा गया किंतु कारवाही नहीं हुई । विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि संत की हत्या के आरेपियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफतार करे । विहिप ने राज्यपाल से बाग्रह किया िकवे राज्य सरकार को उनके द्वारा नियंत्रित सभी हिंदू मंदिर अविलंब मुक्त करके हिंदू संतो व भक्तों को एक निश्चित व्यवस्था के अन्तर्गत सौंपने के लिए प्रेरित करें। इस व्यवस्था का प्रारूप पूज्य संतों ने कई वर्षों के चिंतन मनन व चर्चा के बाद निर्धारित किया है। इस प्रारूप का सफलतापूर्वक उपयोग कई जगह किया जा रहा है। आशा है आप अपने प्रभाव का उपयोग कर अपनी सरकार को वांछित दिशा में शीघ्र निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर रमेश भारती जी गोविन्द गिरी जी महंत लक्ष्मणगिरी जी महाराजमहंत राम शरणदास जी महाराज किरोड़ीधवज अनादरा शंकरानन्द सरस्वती जी महाराज गणपत गिरी जी महाराज मनोरा मोतिगिरी जी महाराज खखरवाड़ा मंचाभरती जी भंवर गुफा रामानंद जी महाराज त्रिवेणी गिरि जी महाराज,विहिप के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली,विभाग मंत्री शिवलाल सुथार,मदन सेन,मानक प्रजापत,पुखराज सुथार, कुलइीपसिंह देवडा पालडी,रंजन प्रजापत,आनंद मिश्रा सहित कई हिन्दू समाज के लोग मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button