अराजकता की शिकार सिरोही नगर परिषद में सुशाशन स्थापित कर पाएंगे आयुक्त आशुतोष? सभापति महेंद्र मेवाड़ा पर निलंबन का खतरा,

सिरोही(हरीश दवे) ।

लंबे अंतराल से सिरोही नगर परिषद में आयुक्त का पद रिक्त चल रहा है व विगत कोंग्रेस सरकार के कार्यकाल में मूल आयुक्त के पद पर कोई आरएएस आयुक्त नगर परिषद में नही लगा व आर आई आयुक्त बने व अनेक विवादस्पद पत्रावलियों के नियमन व पट्टो में अनेक बखेड़े हुए व प्रदेश की सत्ता बदलने के बाद भी सिरोही नगर परिषद को आयुक्त नही मिला व इस दौरान भी आर आई कार्यवाहक पद पर पन्द्रह पन्द्रह दिन के लिए लगते गए व आम जनता के नगर परिषद के मामले लटकते गए। नगर की सफाई व्यवस्था,रात्रि कालीन विधुत व्यवस्था,सीवरेज के खड्डों व आवारा पशुओ व भटकते नन्दियो की समस्या,पूरे नगर में अवैध पार्किंग व अवेध अस्थायी अतिक्रमणों के चलते आम आदमी नगर परिषद क्षेत्र में हर क्षेत्र में मुसीबतों का सामना कर रहा है।जिनकी सुनवाई करने वाला कोई नही है। नगर के जागरूक नागरिक,पार्षद व विपक्षी पार्षद आयुक्त लगाने की मांग करत्ते रहे है।और डीएलबी ने गत दिनों आर. ओ.आशुतोष आचार्य को नगर परिषद में नियुक्त कर कार्यवाहक आयुक्त का चार्ज दिया व अब सिरोही नगर दो आरओ व एक आर आई की पोस्ट बन गई जिसमें एक कार्य वाहक आयुक्त व पूर्व आयुक्त भंवराराम पटेल आरओ व आरआई की पोस्ट पर जावाल अधिशासी अधिकारी सुशील पुरोहित दो दिन सेवा दे रहे है पर सिरोही नगर परिषद में राजस्व उगाही के रास्ते बंद है व नगर की चारो दिशा में नियमो व नक्शे के विपरीत धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहे है। उधर गत दिनों नगर सभापति महेंद्र मेवाड़ा को दूसरी बार डीएलबी से नोटिस मिला और वो डीएलबी में नोटिस का जवाब देके आये।। डीएलबी के सूत्र बता रहे है की जल्द ही सिरोही नगर परिषद के सभापति को राज्य सरकार पद से बर्खास्त कर सकती है। उनको कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे अपना पक्ष रखने का मौका देते हुए पक्ष नही रखने पर एक तरफा कार्यवाही करने की सूचना दी गई है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद डीएलबी ने यह कार्यवाही शुरू की है।इस बाबत सभापति महेंद्र मेवाड़ा से पूछा तो उन्होंने बताया की उनका पक्ष उन्होंने डीएलबी में रख दिया है अब राज्य सरकार व डीएलबी का जो आदेश होगा वो मान्य है।। जयपुर से लौटने व आयुक्त का स्वागत कर उनको विधिवत चार्ज की रजिस्टर में एंट्री के बाद सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने नगर परिषद की जन समस्याओं के समाधान, सफाई व्यस्था सुदृढ़ करने के साथ आवारा पशुओ की समस्या के समाधान के जन हित मे आवस्यक कार्य करने की बात कही।। नव नियुक्त आयुक्त आशुतोष आचार्य ने कहा की उनकी पहली प्राथमिकता नगर की सफाई व्यवस्था व रात्रि कालीन विधुत व्यवस्था व आवारा पशुओं के समस्या समाधान की रहेगी व जनता की समस्याओं के समाधान में त्वरित कार्यवाही में प्रशाशनिक व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।


संपादक भावेश आर्य