ब्रेकिंग न्यूज़

स्वच्छता पखवाड़े में सफाई स्वच्छता हेतु सेविकाओं को जागरूक किया ◼️

सिरोही(हरीश दवे)।

पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई एवं स्वच्छता हेतु एनएसएस की सेविकाओं को जागरूक किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत 17 सितम्बर 2024 से हुई। सेविकाओं ने नगर परिषद की रैली,सफाई, स्वच्छता, प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर के स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया तथा शपथ ली। एनएसएस प्रभारी श्रीमती तृप्ति डाबी ने प्रथम दिवस 17 सितम्बर से 23 सितम्बर की थीम स्वच्छता स्वभाव, स्वच्छता संस्कार सहित समस्त गतिविधियों पर वार्ता दी। व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने बताया कि 24 सितंबर को एनएसएस स्थापना दिवस के रूप में हर वर्ष की भांति मनाया जाएगा।शिविर में उप प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह आड़ा,महेंद्र कुमार प्रजापत,भगवत सिंह देवड़ा,सुमन कुमारी, देवीलाल, श्रृद्धा सिंदल व सेविकाओं ने सहभागिता की।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button