ब्रेकिंग न्यूज़

तीसरे दिन भी बन्द रहा जावाल बजरी खनन के खिलाफ

कृष्णावती नदी से बजरी खनन पर रोक का मामला

सिरोही(हरीश दवे) ।

कृष्णावती नदी में मशीनरी बजरी के अवैध को रोकने की मांग को लेकर जावाल नगर पालिका व आसपास के गांवों बरलूट,मनोरा,भुत गाँव, पाडिव, वराडा,देलदर,मंडवारिया के ग्रामीणों का बजरी खनन को रोकने की मांग को लेकर जावाल बन्द रखा। तीसरे दिन भी धरना जारी रहा,जावाल समेत क्षेत्र के गांवों में सम्पूर्ण बाजार बन्द रहे।व व्यापारियों ने सभी व्यवसाईक गतिविधियां बन्द रखी जिससे जावाल नगर के बाजार में सन्नाटा छाया।व सेकड़ो की तादाद में लोग धरने पर बैठे।जिसमे काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाये धरने में शामिल हुए।

ग्रामीण अपनी मांग को अड़े हुए है।

आज धरना स्थल पर पुलिस का तगड़ा जाब्ता तेनात था।व अनिश्चितकालीन धरने पे बेठे धरनार्थियों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपील कर मांगे नही माने जाने तक जिला प्रशाशन की सुनवाई न होने पर डटे रहने का आव्हान किया।

पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा।इस दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशशन ने तगड़ा जाब्ता तैनात किया है। तथा अति जिला कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक व प्रशाशनिक अधिकारियों व धरनार्थियों की मांग का कोई हल नही निकला।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button