श्रीमती जितना भाई बाबूलाल जी सिरोहिया आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक पोसालिया में दिनांक 20 सितंबर 2024 को विज्ञान मेला आयोजित

पोसालिया -(सवांददाता जगदीश कुमार)।
प्रधानाचार्य गोविंद सिंह चौहान के अनुसार विज्ञान गणित मेले में बालकों ने उत्साह से भाग लिया जिससे बालकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता हैं
विज्ञान मेले में किशोर वर्ग में प्रभारी विजेंद्र जोशी बाल वर्ग में विक्रांत कुमार एवं शिशु वर्ग में निकिता देवड़ा रहे
साथ ही गणित एवं संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच में प्रभारी के रूप में गोपाल गिरी एवं सुशीला माली प्रभारी रहे निर्णायक के रूप में वरिष्ठ अध्यापक मनोज मीणा, आर्किटेक्ट चुन्नीलाल एवं दलपत सिंह जी रहे संपूर्ण विज्ञान मेले में पूरे विद्या मंदिर का सहयोग रहा स्थानीय प्रबंध समिति के संरक्षक श्रीमान मोहनलाल जी बी जैन ने एक-एक मॉडल प्रदर्शन एवं प्रतियोगियों प्रतियोगिताओं को बारीकी से जाँचा परखा ।विज्ञान मेले में में सहयोग रहा कान्तिलाल,नेपाल सिंह,जोगाराम,अमर सिंह,कैलाश कुमार,पीरसिंह,इंदरलाल,मंजू मीना, रंजन बाला, खुशबू राव व नीलम देवड़ा ।।।।
संपादक भावेश आर्य