व्यवसायिक उपयोग करने पर 09 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त

पोसालिया (सवांददाता जगदीश कुमार )।
खाद्य विभाग के निर्देश पर दिनांक 19.09.2024 को जिले में घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग को रोकने की कार्यवाही की गई। जिला रसद अधिकारी अम्बिका राणावत ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक सहीराम एवं सोनल राणावत ने सिरोही शहर में होटल / व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जॉचकर सुंधा स्वीट व भोजन थाल रेस्टोरन्ट से 04 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए है।
दिनांक 20.09.2024 जिला रसद अधिकारी अम्बिका राणावत व प्रवर्तन निरीक्षक सही राम ने पोसालिया में आम्बेश्वर स्वीट व पालडी एम (शिवगंज) में श्री जोधपुर मिष्ठान भण्डार एवं बैकर्स पर कार्यवाही कर मौके पर घरेलू सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग किये जाने पर 05 घरेलू सिलेण्डरों को जब्त किया एवं जब्त सिलेण्डरों को मौके पर नजदीकी गैस एजेन्सी को सुपुर्द किया गया इनके अलावा शिवगंज सिरोही हाईवे पर स्थित होटलो का भी घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने के संबंध में जॉच की गई। घरेलू गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
संपादक भावेश आर्य