ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही के पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 15 से अधिक लोग घायल

 

सिरोही(हरीश दवे)।

पिंडवाड़ा में भीषण सड़क हादसा में. ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हुए।

जिले के पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के कांटल गाव के पास रविवार रात ट्रक और तूफान टैक्सी (जीप) में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर त्राहिमाम मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पहुंचे और हादसे की सूचना पुलिस को दी.

सीओ पिंडवाड़ा भंवरलाल चौधरी ने बताया कि थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी सूचना पर मौके पर पहुंचे. घटना के बाद तूफान टैक्सी चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोग गाड़ी में ही फंस गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फंसे लोगों को बाहर निकाला और राजकीय अस्पताल भिजवाया, जहां लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button