पोसालिया में देव झूलनी एकादशी पर निकाली ठाकुरजी भगवान की पालकी

पोसालिया- (सवांददाता जगदीश कुमार )।
कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में देवझूलनी एकादशी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। देवझूलनी एकादशी पर्व को लेकर शुभ मुहूर्त में मंदिरों पर ध्वजा चढ़ाई
गई। इस दौरान भगवान के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। ग्रामीणों ने मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना कर गांव के लिए खुशहाली की कामना की। आसपास के गांवों में कई जगह पर पालकी का आयोजन हुआ। झूलनी एकादशी पर्व को लेकर शाम को ठाकुरजी भगवान मंदिर की पालकी शक्ति माता मंदिर से आज़ाद चौक में रामदेव जी मंदिर से पालकी
निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए पोसालिया सुकड़ी नदी तक पहुंची। यहां पर भगवान की विशेष पूजा अर्चना कर महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। पालकी के दौरान ग्रामीण ढ़ोल डी जे से नाचते हुए तथा भगवान के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे तथा महिलाएं भी मंगल गीत गाती हुई एवं नृत्य करते हुऐ साथ चल रही थी।
संपादक भावेश आर्य