अंगदान दिवस पर अंगदान जागरूकता हेतु विभिन्न कार्य्रक्रम आयोजित

सिरोही(हरीश दवे)।

चिकित्सा व शिक्षा विभाग सिरोही एवं इन्डियन रेडक्रॉस सोसायटी सिरोही द्वारा भारतीय अंगदान दिवस पर अंगदान जागरूकता अभियान के तहत सार्वजानिक चिकित्सालय मे परिसर में संचालित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय में बी.एससी नर्सिंग के विद्यार्थियों के मध्य अंगदान पर पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता के साथ क्विज कार्य्रक्रम का आयोजन हुया |
निर्णायकों द्वारा निरीक्षण पश्चात विजेताओ को पुरूस्कार वितरण समारोह में अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंगदान की प्रक्रिया एवं महत्तवता को बताया | जिला समन्वयक डॉ. हनवंत सिंह ने अंगदान की उपयोगिता संबधित जानकारी प्रदान की एवं नर्सिंग महाविद्यालय प्रधानाचार्य सुनीता नटराजन ने भारतीय अंगदान दिवस सहित समाज में जागरूकता को बढ़ावा देवे के बारे में बताया साथ रेड क्रॉस सोसायटी चैयरमेन प्रकाश प्रजापति ने अंगदान के इस अद्भभूत एवं अतुलनीय सेवा कार्य द्वारा अनेको पीडितो को भ्रांतियों से परे हट कर नया जीवन प्रदान कर इसे सर्वोत्तम मानवीय सेवा कार्य बताया | साथ ही हितेश कुमार द्वारा अंगदान पर आयोजित क्वीज कार्यक्रम में विद्याथियो प्रश्नौत्तरी पर हाथो हाथ पुरुस्कृत किया गया |
कार्यक्रम के दौरान प्रेरणादाई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संजू सेन, द्वितीय स्थान पर प्रियांश जोशी एवं राधिका एवं अंगदान पर प्रेरक रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अंकिता, रीना कटारा एवं रीना परमार, द्वितीय स्था पर मेघा एवं निशा विजेताओ को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया |
इस दौरान नर्सिंग कोलेज के ट्रेनिंग फेकल्टी अनिता कुमारी, अनिमोल के के ,महेंद्र जावा , डॉ. जे पी कुमावत, डॉ, रविन्द्र खिंची, डॉ. देवेन्द्र ,मीठालाल माली सहित एनी उपस्थित थे |एवं उस्थित सभी को अंगदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई |
अंगदान को लेकर निकाली जागरूकता रेली –
इसी श्रृखला में प्रातः राजकीय बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय , एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के विद्यार्थियों के द्वारा अंगदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए एवं समाज को अंगदान महादान की मुहीम से जोड़ने एवं सभी को इसके महत्त्व को बताने के अंगदान जागरूकता हेतू रेली निकाली गई जिसको मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार एवं प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ. श्रवण मीणा ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया | रेली शहर के मुख्य मार्गो से रेली निकाली गई |
इसी क्रम में राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सको लो द्वारा प्रातः अंगदान जागरूकता हेतु साइकिल रेली भी निकाली गई।

संपादक भावेश आर्य



