ब्रेकिंग न्यूज़

एबीपीवी ने किया छात्र हितो की मांगो को लेकर सिरोही महाविद्यालय में प्रदर्शन कर दी चेतावनी

 

सिरोही(हरीश दवे)।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सिरोही के नेतृत्व में समस्त विद्यार्थीयों द्वारा राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सिरोही में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया गया। जिसके अन्तर्गत लम्बे समय से विद्यार्थियों की मांगो को लेकर बार-बार प्राचार्य को अवगत कराया जा रहा है। समस्याएंे बतायी जा रही है उसके उपरान्त भी उसका निवारण नहीं हो रहा है। मजबूरन कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों के द्वारा महाविद्यालय का घेराव करना पडा। अभाविप महाविद्यालय का घेराव करके अपनी विभिन्न मांगो को रखा इसके अन्तर्गत महाविद्यालय में पढने वाले विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामो में भारी मात्रा में आरएल एवं अनियमितताएं सामने आई है। छात्र इस समस्या से तंग आ चुका है। महाविद्यालय में अभी तक कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है। छात्र नेतृत्व के लिए छात्रसंघ चुनाव की अभी तक कोई जानकारी स्पष्ट नहीं हुई है। महाविद्यालय में पुस्तकालय में पीनेे के लिए पानी की कोई व्यवस्था नही हैं पिछले 1 वर्ष से आर.ओ. खराब पडा है। प्रोफेसरो के कमरे में सुविधाएं बढ़ाने लिए धन राशि है पर है पर आरओ ठीक करवाने के लिए पैसे नहीं है। विज्ञान भवन में छतो से पानी टपक रहा है। विज्ञान परिसर में नियमित सफाई नहीं हो रही है शराब की बोतले पडी रहती है। असामाजिक तत्वों द्वारा परिसर के अन्दर आकर शराब पीना महाविद्यालय की गरीमा को खण्डित करता है। महाविद्यालय में दो मुख्य गार्डन लम्बे समय से खराब पडे है। बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी उसको साफ करवाकर उसमें न घास लगायी जा रही है न ही बैठने के लिए बैंच लगाये जा रहे है। जिले का सबसे बडा व सबसे पुराना हेरिटेज महाविद्यालय होने के बाद भी इसमें बैठने के लिए ढंग का उद्यान नहीं है। पिछली सरकार मंे 93 लाख रूपये का विकास समिति की राशि व रुपया महाविद्यालय के रंगमंच के लिए दिया गया है उसका काम आधा बंद पडा है। छात्र बंद पडे रंगमंच के कार्य को क्यों भुगतेंगे। महाविद्यालय प्रशासन छात्रो के हो रहे दुरूपयोग पैसो की ओर ध्यान नही दे रहा है। पूर्व में कांग्रेस राज में महाविद्यालय के छात्रो की विकास शुल्क 200/- से 500/- की गई उसके उपरान्त भी दूर दराज गांवो से आने वाले विद्यार्थियों के लिए बैग एवं मोबाईल फोन रखने हेतु लॉकर रूम की कोई व्यवस्था नहीं हैं। विकास शुल्क के पैसो से विद्यार्थियो को सुविधा हेतु महाविद्यालय परिसर का कोई ध्यान आकर्षित नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थित कम्प्यूटर लैब नहीं है। जिसमे विद्यार्थी बैंकिंग टेली जैसी जानकारी प्रेक्टीकल तौर पर ले सके। बार-बार आग्रह करने के बाद भी महाविद्यालय प्रशासन गहरी नींद कर रहा है। इसलिए इस बार अन्तिम चेतावनी विद्यार्थीयों ने महाविद्यालय प्राचार्य को दी हैं अन्यथा कॉलेज को खाली करवाकर ताला लगाया जायेगा। जिसकी समस्त जानकारी एबीपीवी नगरमंत्री दिलीप माली ने दी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button