जिला कलेक्टर ने रूडीप व एलनटी के कार्यो की गुणवत्ता व संमय बद्धता को लेकर की कमिटी गठित,

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला मुख्यालय पर रूडीप व एलनटी के सीवरेज कार्य के दौरान ठेकेदारो के घटिया काम को लेकर पूरे शहर में बवाल मचा हुआ है।जिसकी गूंज मीडिया,सोसल मीडिया सर्वत्र सुनाई दे रही है।। इसी को लेकर भाजपा पार्षद प्रवीण राठौड़ ने जिला कलेक्टर को शिकायत दर्ज करवाई जिसके समाधान में जिला कलक्टर शुभम चोधरी ने पत्र क्रमांक/विकास/2024/401 दिनांक 04.07.2024 के निर्देशानुसार राजस्थान नगरीय आधारभूत संरचना विकास परियोजना सिरोही द्वारा एलएन टी के माध्यम से सिरोही में करवाए जा रहे सड़क, मरम्मत कायों की गुणवता एवं समयबद्ध कार्य की जांच हेतु कमेटी का गठन किया गया है जिसमें अधोहस्ताक्षरकर्ता को अध्यक्ष, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सदस्य, अधिशाषी अभियंता, नगर परिषद सिरोही एवं अधिशाषी अभियंता रूडिप को समन्वयक नियुक्त किया गया है के तहत शहर के विभिन्न क्षेंत्रों यथा पैलेस रोड़, अम्बेडकर सर्कल, भाटकड़ा एरिया, ओल्ड बस स्टेण्ड, मोदी लाईन आदि के निरिक्षण को निर्देशित किया हैं। जिसमे
निरीक्षण एवं चर्चा के दौरान पार्षद प्रवीण राठौड़ द्वारा बताया गया कि एलएनटी द्वारा किए जाने वाले अपेक्षित कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा करवाया गया है जिसमें खर्चा पृथक से पीडब्ल्यूडी द्वारा वहन किया गया है। ऐसे निर्माण हुई सड़कों का बजट चूकिं पीडब्ल्यूडी द्वारा खर्च कर दिया गया है, अतः एलएनटी के भुगतान के समय यह खर्च राशि काटी जाए।
पार्षद प्रवीण राठौड़ द्वारा बताया गया कि संपूर्ण सिरोही में जो भी चेंबर बने हुए है उनमें बजरी का इस्तेमाल नही हुआ है जबकि अणगौर की रेती का उपयोग लिया गया है। जिस विषय में समिति इस पक्ष में है कि उक्त चेंबरर्स की एवं अन्य निर्माण की गुणवता जांच स्वतंत्र ऐजेंसी की जानी अपेक्षित है।
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से कई जगह सीवेज चेंबरस सड़क की सतह से छः-छः इंच ऊपर और कहीं कहीं चार-चार इंच नीचे होने की शिकायत की गई है जिसकी वजह से एक्सीडेंट होते रहते है। अतः रूडीप द्वारा ऐसे चेंबरर्स को सड़क के लेवल पर किया जाए।
पैलेस रोड़ पर किए गए डामरीकरण कार्य की गुणवता संतोषप्रद नही है जिसकी जांच पीडब्ल्यूडी के क्वालिटी कंट्रोल विभाग से करवाई जाए।
सीवरेज के पाइपलाइन घरों से सीधाा नालियों के माध्यम से चेंबर तक लिए गए है जिससे पूर्व में बनी हुई नालियों का प्रवाह बांधित हो चुका है। इसमें रूडीप को निर्देशित किया गया है कि इन पाइपलाइनों को अंडरग्राउंड के माध्यम से लिया जाए तो नालियों का प्रवाह बांधित न हो।
जिला उद्योग केन्द्र के पास में स्थित सड़क में रूडिप द्वारा सीवरेज का कार्य किया गया है जिसमें सड़क की रिपेयरिंग शीघ्र करवाई जाए।
सादुलपूरा, घांचीवाड़ा, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, नयावास, मोचीवाड़ा, संपूर्णानंद कॉलोनी इन सब जगहों पर सड़क पर खड्डे बने हुए है इनकी मरम्मत करवायी जानी है।


संपादक भावेश आर्य



