19 वार्डो में सफाई ठेका,जगह जगह कचरे के ढेर,बीमारी पसरी तो कौन जिम्मेवार? स्वास्थ्य एवम स्वच्छता समिति की बेठक के निर्णय क्या होंगे प्रभावी?
प्रदेश व्यापी वाल्मीकि समाज की हड़ताल का असर,शहर का वातावरण हुआ बदबूदार, सफाई कमिटी की बेठक में पॉलीथिन थैलियों के प्रतिबंध पर कोई निर्णय नही!

सिरोही(हरीश दवे)।

प्रदेश व्यापी वाल्मीकि समाज की हड़ताल के चलते नगर परिषद की जनता का हाल एलनटी व गुजरात गेस व नगर परिषद की सड़कों के खड्डों व नालियोंनगर परिषद् सिरोही स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति की अहम बैठक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंधी की अध्यक्षता एवं नगर परिषद् आयुक्त भंवराराम पटेल की मौजूदगी में आयोजित हुई।। बैठक में स्वच्छता समिति सदस्यगण मनोज पुरोहित, तेजाराम वाघेला, अनिता राठौड, मणी देवी, कस्तु देवी एवं निर्मला जाटोलिया समिति सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं समिति सदस्यों द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था को स्थिति पर गहन चर्चा की गई एवं साथ ही राज्यव्यापी वाल्मिकी समाज द्वारा सिरोही निकाय क्षेत्र में हो रहे झाडू डाउन हडताल, सफाई से जुडे संबंधित कार्यो का बहिष्कार सप्ताह भर से होने के कारण हडताली वाल्मिकी समाज यूनियनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर हडताल समाप्त कर शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने की बात समिति सदस्यों द्वारा रखी गई। बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त द्वारा समस्त सफाई निरीक्षकों महावीर कुमार, अनु. सफाई निरीक्षक प्रवीण कुमार माली को संबंधित जोन ठेकेदार फर्म को पाबन्द कर मुख्य कचरा संग्रहण स्थानों से कचरा हटवाये जाने हेतू पाबंद किया गया साथ ही शहर के सौन्दर्यकरण से जुडे मुद्दे को प्रमुखता से हल करने के सुझाव समिति सदस्यों द्वारा दिये गये। शहर में बढते बेसहारा पशुओं की रोकथाम हेतु संबंधित गौशाला में भिजवाने एवं निकाय क्षेत्र में बढ़ते कुत्तों की संख्या की बढ़ोतरी पर रोकथाम के लिये कुत्तों की नसबंदी किया जाना शामिल रही। बैठक में सफाई जमादार हरीश वाघेला, जग्गु देवी, चम्पत वाघेला, गुड्डी देवी एवं जोन-सी के संवेदक फर्म के सुपरवाईजर हेमसिंह मौजूद रहे।। गौरतलब है की वाल्मीकि समाज प्रदेश व्यापी उनकी मांगों को लेकर हड़ताल पे है।पर नगर परिषद में सफाई ठेका तो ठेकेदार के पास है तो वार्डो में क्यो सफाई नही मिलती।व्यापारी,व्यवसायी भी अपना उत्तरदायित्व समझ रात्रि बाजार में पॉलीथिन व कचरा न फेके भुगत हम नगर वासी रहे है।गोशाला वाले कथा सुनाते है।गोवंष पॉलीथिन खा के मर रहा है।पूरे नगर की जनता हर चौराहे पर दुर्गंध सहने को मजबूर है।जिसमे सरजावाव दरवाजे से छोटी मस्जिद व सारणेश्वर मन्दिर मार्ग पर नापाक स्तिथि में टूटे फूटे नालों का पानी बह रहा है।आज सवेरे शैतान व ईश्वर व अन्य कार्मिकों ने नगर वासियो को स्वच्छता की राहत देने में जल भराव को रोकने में खासी मशक्कत की।नगर परिषद शहरी मनरेगा में श्रम दुरुपयोग के साथ सरकारी इमारतों में स्थान बदल बदल कार्य करवा रही है।आयुक्त व सभापती नगर की सफाई व्यवस्था में कटीली झाड़ियों की सड़क किनारे सफाई व उपलब्ध संसाधनों में नगर की जनता को बारिश में भयावह बीमारियों को निमंत्रण दे रही नगर की धराशायी सफाई व्यवस्था,गोवंष के पॉलीथिन के जमावड़े में जनता कीचड़ बदबू व मच्छरों से बीमारी की शिकार हुई तो इसकी जिम्मेदारी क्या सिरोही नगर परिषद की होगी?यह जनता का सवाल है?


संपादक भावेश आर्य



