एक पौधा एक बेटी की थीम पर डोडुआ विद्यालय में लगाये 121 पौधे,

सिरोही(हरीश दवे)।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारी कोऑपरेटिव बैंक खाम्बल के अध्यक्ष भवानी सिंह देवड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सोनू मिस्त्री उप प्रधानाचार्य जितेंद्र आर्य के अध्यक्षता में आयोजित हुई इस अवसर पर वर्षा रोपण प्रभारी रणजी स्मिथ व सहायक प्रभारी स्वरूप राम माली ने बताया की एक पौधा एक बेटी के थीम पर विद्यालय परिसर में आयोजित महोत्सव विद्यालय के बेटियों ने बट चढ़कर पौधा लगाने में अपनी रुचि दिखाई जिसमें एक बेटी एक पौधा के थीम पर विद्यालय परिसर में बेटियों ने121पौधे लगाकर शुभारंभ किया इस अवसर पर अमृत महोत्सव के मुख्य अतिथि भवानी सिंह देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा प्रत्येक व्यक्ति को इस मिट्टी का कर्ज उतारने के लिए हर वर्ष पौधे अपने अनुसार लगाना चाहिए जिससे पर्यावरण सुंदर बने और मनुष्य का जीवन इन पर्यावरण पर निर्भर है विद्यालय के बालकों ने विद्यालय में लगाई के पौधों को पानी पिलाने का कार्य किया इस अवसर पर छात्रों ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक सुरेंद्र सिंह रीना सोनी महेंद्र कुमार सुबोध कुमार नरेश कुमार सेन ओम प्रकाश रावल हिम्मत सिंह टीना मिस्त्री, लीला जोशी, जयश्री खत्री दिनेश जांगू, विक्रम सिंह राठौड़ ने भी पौधारोपण किया।


संपादक भावेश आर्य



