सांसद चौधरी ने राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दी बधाई

दिल्ली/सिरोही(हरीश दवे) ।

जालौर सिरोही सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ को राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राठौड़ के निवास स्थान पर जाकर बधाई दी।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी व सिरोही नगर महामन्त्री चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी ने नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। चौधरी ने कहा की राठौड़ के नेतृत्व में पार्टी नए कीर्तिमान स्थापित करेगी।संगठन में कार्य करने का मदन राठौड़ का लंबा अनुभव है। इसका लाभ पार्टी की प्रदेश ,जिला एवम मंडल स्तर तक कार्यकर्ता को मिलेगा। नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के कार्यों को गति मिलेगी।उन्होंने कहा कि मदन राठौड़ जमीन से जुड़े कार्यकर्ता हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा सफलता की नई उंचाई तक जाएगी। आने वाले चुनाव में इसका फायदा भाजपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मदन राठौड़ के प्रदेश अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

संपादक भावेश आर्य



