ब्रेकिंग न्यूज़

सेवाएं समाप्त करने के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते राजीविका कार्मिक।

सेवाएं समाप्त करने पर राजीविका कार्मिकों में रोष

सिरोही(हरीश दवे)।

बजट के अभाव में राज्य सरकार द्वारा राजीविका कार्मिकों की सेवाएं समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इससे राजीविका कार्मिकों संगठन में काफी रोष है। इस संबंध में कार्मिकों ने सीएम के नाम ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब

तक स्क्रेनिंग होकर नई ज्वाइनिंग नहीं दी जाती, तब तक के लिए कार्मिकों को कलस्टर से कार्यमुक्त नहीं किया जाए। जिन जिलों में कार्मिकों को कार्यमुक्त कर दिया गया है, उन्हें पुनः ज्वाइन करवाने के लिए जिला परियोजना प्रबंधक

को आदेश दिए जाए। कार्मिकों की योग्यतानुसार अनुभव का लाभ लेते हुए राजीविका में सर्जित पदों सेवाएं ली जानी जानी चाहिए। ज्ञापन देते समय दिनेश सिंह चौहान, रमीला कुमारी, हंसा कुमारी, सपना कुमारी, गुड़िया कुमारी,ऊषा कुमारी,गेरी कुमारी आदि सिरोही जिले में कार्यरत समस्त आरपीआरपी उपस्थित हुए।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button