ब्रेकिंग न्यूज़

’जिले के 9 हजार 952 परिवारों को अब घर बैठे मिलेगी राशन सामग्री’


’मुख्यमंत्री की एक और संवेदनशील पहल का प्रभावी क्रियान्वयन’


सिरोही(हरीश दवे) ।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की संवेदनशील पहल की बदौलत जिले के  परिवारों को घर बैठे राशन मिलने लगा है। यह ऐसे परिवार हैं, जिनके सभी सदस्य 18 वर्ष से कम अथवा 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं अथवा विशेष योग्यजन शामिल हैं। यह उपभोक्ता उचित मूल्य दुकान तक जाकर राशन सामग्री लेकर आने में असमर्थ थे। ऐसे में इनकी परेशानी समझते हुए राज्य सरकार ने यह संवेदनशील पहल की है। अब इन्हें घर बैठे राशन मिलने लगा है। जिले में 1 जुलाई से डोर स्टेप डिलीवरी प्रारम्भ कर दी गई है। जिले में इसके तहत 9952 परिवार लाभान्वित होंगे।
जिले के 9 हजार 952 परिवारों में आबूरोड/आबूपर्वत के 2024, रेवदर के 1948, सिरोही के 1402, शिवगंज के 1924, तथा पिण्डवाडा के 2654 परिवार सम्मिलित हैं।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत उचित मूल्य दुकानदार या उसके द्वारा नामित व्यक्ति इन परिवारों को घर बैठे राशन उपलब्ध करवाएगा। इसके लिए संबंधित व्यक्ति वितरण के दौरान पोस मशीन, वेट मशीन तथा अन्य आवश्यक सामान साथ लेकर जाएगा।
उन्होंने बताया कि पात्र उपभोक्ताओं की सूची सभी उचित मूल्य दुकानदारांे को उपलब्ध करवाकर उचित मूल्य दुकानदारों को निःशुल्क डोर स्टेप डिलीवरी के बारे में निर्देशित किया गया है। जिले में आबूरोड/आबूपर्वत उपखंड में माह जुलाई 2024 के गेहूं की आपूर्ति उचित मूल्य दुकानों पर होने से इस योजना मेें डोर स्टेप डिलीवरी पात्र उपभोक्ताओं को की जा रही है अन्य उपखंडों में माह जलाई 2024 के गेहूं की आपूर्ति होने पर पात्र उपभोक्ताओं को निःशुल्क डोर स्टेप डिलीवरी शुरू की जायेगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button