नगर परिषद में सत्तारूढ़ दल के पदाधिकारियो के हस्तक्षेप,व सीवरेज व गैस लाइन के कार्यो को लेकर कोंग्रेसी पार्षदो ने दिया ज्ञापन,
कोंग्रेस बहुमत बोर्ड के सभापति नही रहे पार्षदो के साथ,

सिरोही(हरीश दवे)।
संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह को जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान जिले भर से पीड़ित फरियादी सरूपविलास विलास राजीव गांधी सेवा केंद्र जन सुनवाई में अपनी फरियाद के साथ पहुचे व अपने दुखड़े जिला प्रशाषन के संमक्ष संभागीय आयुक्त को सुनाए अनेक फरियादियों ने रो कर अपने दुखड़े सुनाए। इसी दौरान सिरोही नगर परिषद के कांग्रेस पार्षदों ने मिलकर ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया की नगर परिषद आयुक्त द्वारा नगर परिषद आयुक्त कक्ष में मीटिंग की गई जिसमें तीन भाजपा के पार्षद वह भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया और बैठक की गई जिसमें परिषद के सभापति उपसभापति नेता प्रतिपक्ष व अन्य किसी पार्षद को कोई सूचना नहीं दी गई और न ही किसी को इस बैठक में सम्मिलित किया गया किसी पार्टी विशेष के पदाधिकारियों को इस तरह ऑफिशियली आमंत्रित कर बैठक करना किसी नियम में नही आता ऐसे में आयुक्त द्वारा इस तरह का व्यवहार कतई सही नहीं है इस पर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गई उसके साथ ही सभी पार्षदों ने शहर में रोजाना चार से पांच बार बिजली कटौती पर शहर में पानी की सप्लाई समय पर नहीं होने पर एल & टी व गुजरात गैस के घटिया कार्यों से वी कार्य में लापरवाही अनियमितता से जनता परेशान है इस बारे में भी अवगत करवाया और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करवाने की माग की जिसमे उपसभापति जितेंद्र सिंघी, पार्षद सुधांशु गौड,ईश्वर सिंह,तेजाराम वाघेला,भरत धवल,प्रकाश कुमार,अनिल प्रजापति, मनोज पुरोहित, विशाल रांगी,प्रवीण जाटोलिया,वसीम खान आदि मौजूद रहे।
संपादक भावेश आर्य