संभागीय आयुक्त ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं’ ’राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश

’
सिरोही(हरीश दवे)।
जन अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था के तहत जिला स्तर पर संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त सिंह ने सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना एवं आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचना राज्य सरकार की प्राथमिकता है, सभी अधिकारी राज्य सरकार की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने प्राप्त परिवेदनाओं का शुरूआती स्तर पर ही निस्तारण करने की बात भी कही।
चार घंटे तक चली इस मैराथन जन सुनवाई में संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने आमजन की 61 परिवेदनाओं को गंभीरता से सुना साथ ही संबंधित अधिकारियों से स्थिति की समीक्षा करते हुए, नियत समय सीमा में परिवादी को राहत पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त अतिक्रमण हटाने, रास्ता दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, कब्जा हटवाने, पानी बिजली की सुचारू आपूर्ति करवाने, सड़क की रिपेयरिंग करवाने, सब्सिडी दिलवाने, भत्ता व एरियर दिलवाने, पट्टे की कॉपी दिलवाने, आवास योजना के तहत आवास दिलवाने सहित विभिन्न प्रकरणों पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल, डीएफओ कस्तूरी प्रशांत सूले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, कोषाधिकारी अंबिका राणावत, तहसीलदार देशलाराम, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम बिश्नोई, सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हीरालाल माली, सानिवि के एसई सुरेंद्र मोहन वर्मा, डिस्कॉम के एसई तरुण खत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, सहायक निदेशक लोक सेवाएं दीपेंद्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
संपादक भावेश आर्य