जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने किया मेडीकल कॉलेज का औचक निरीक्षण……

सिरोही(हरीश दवे) ।
राजकीय मेडीकल कॉलेज सिरोही का जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने मेडीकल कॉलेज के प्रशासनिक विभाग, लेक्चर थिएटर्स, गर्ल्स हॉस्टल, बॉय हॉस्टल, इंटर्न डॉक्टर हॉस्टल का भी निरीक्षण किया साथ ही हॉस्टल में अध्यनरत बालिकाआंे से वार्तालाप कर मेडीकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओ के बारे में जाना। बालिकाओ ने मेडीकल कॉलेज में पानी की समस्या बताई तो जिला कलेक्टर ने प्रिंसिपल को तुरंत प्रभाव से पानी उपलब्ध करवाए जाने हेतु निर्देश दिए।
उन्होंने प्रिंसिपल को मेडीकल कॉलेज एवं हॉस्टल में 10 वाटर कूलर लगाने के लिए निर्देशित किया जिससे बालक/बालिका के साथ कॉलेज स्टाफ को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।
उन्होंने मेडीकल निर्माणाधीन परिसर के संबंध में ठेकेदार को ज्यादा संख्या में मजदूर लगाकर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने मेडीकल कॉलेज मेस में शुद्ध भोजन मिले उसको लेकर प्रिसिपल को निर्देशित किया कि मेस में साफ सफाई, हाइजीन का विशेष ध्यान रखा जाए। औचक निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार साथ रहे।
संपादक भावेश आर्य