ब्रेकिंग न्यूज़

महात्मा गांधी नरेगा का समय 16 जुलाई से प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक


सिरोही(हरीश दवे)  ।

महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों के लिये कार्य का समय प्रातः 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया था। यह व्यवस्था 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर शुभम चैधरी ने बताया कि स्थानीय परिस्थितियों/मौसम को देखते हुए 16 जुलाई से महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों के लिए कार्य का समय प्रातः 09.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक (विश्रामकाल 1 घंटे सहित) किया गया है। एक घंटे के विश्राम के दौरान श्रमिक कार्य स्थल पर ही रहेंगे। यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टरोल में अंकित टास्क प्रपत्र में दर्ज करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड सकता है। 

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button