मंडवाडा में किया पौधारोपण, अधिक से अधिक वृक्षारोपण का दिया संदेश,

सिरोही(हरीश दवे) ।

प्रभारी मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद लुम्बाराम चैधरी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने मंडवाड़ा में कर्नेश्वर मंदिर के पास “एक पेड़ मां के नाम“ पौधारोपण किया। उन्होंने इस दौरान सभी से अधिक से पौधा लगाने की अपील की साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कर्णेश्वर महादेव मंदिर गौशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाया तथा गौसेवा के लिए सभी को प्रेरित किया वहीं कर्णेश्वर महादेव मंदिर में प्रभारी मंत्री, सांसद तथा जनप्रतिनिधियों का ग्रामवासियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ का संबंध पीढ़ियों से है आज लगाया हुआ पेड़ आने वाले समय में पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य वातावरण उपलब्ध करवाएगा।
सांसद चोधरी ने कहा कि लगाए हुए पेडों की देखरेख भी करें और अन्य को भी पौधा रोपण के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान जिला कलेक्टर शुभम चौधरी, डीएफओ कस्तुरी प्रशांत सुले, सुरेश कोठारी,प्रधान हसमुख कुमार कांतीलाल पुरोहित, जब्बरसिंह, खेताराम सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य



