ब्रेकिंग न्यूज़

पति-पत्नी के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

मृतका द्वारा 2 वर्ष पूर्व में मुल्जिम भूराराम पर दर्ज करवाये गए प्रकरण में जेल जाने से बदला लेने के लिए योजना बनाकर करवाई हत्या।

मुल्जिम भूराराम द्वारा आरोपी उदाराम को 15,000 रुपये का लालच और दोस्ती का वास्ता देकर हत्या को दिया अंजाम। पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने दी हत्याकांड की पूरी जानकारी,

सिरोही(हरीश दवे) ।

गत दिनों पुलिस थाना पिंडवाड़ा के एक कृषि कुए में खेती करने वाले गरासिया दम्पत्ति के ब्लाइंड मर्डर का पत्रकार वार्ता में खुलासा किया व 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में गठित पुलिस की टीमो ने सफलता हासिल कर हत्याकांड का पर्दाफाश या। पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही अनिल कुमार ने बताया कि गत दिनों 02 जुलाई. की रात को पुलिस थाना पिंडवाडा क्षेत्र के पिपलिया बेरा पिंडवाडा स्थित कृषि कुँए पर खेती करने वाले पति – पत्नी कालू पुत्र सामीरा जाति ग्रासिया निवासी राईयाफली काडा पुलिस थाना बेकरिया जिला व उनकी पत्नी श्रीमती कोनी उर्फ कानकी का अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। उक्त ब्लाईंड मर्डर की घटना की संवेदनशीलता के मद्देनजर में हुये प्रकरण के शीघ्र खुलासे के लिए प्रभु दयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिंडवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में हमीरसिंह भाटी नि.पु. पुलिस थाना पिंडवाडा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना के हालातों की जानकारी देते हुए बताया की गत 3 जुलाई को प्रार्थी सोवनाराम पुत्र भुराजी गरासिया उम्र 33 वर्ष पेशा मजदूरी निवासी गुइया फली मोरस ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी बड़ी बहन कानकी बाई व बहनाई कालू पुत्र सामिरा ग्रासिया ग्राम पिंडवाडा हल्का में दौलतराम घांची के कुँए नाम पीपलिया पर खेती का काम करते है जिनकी किसी ने बेरहमी से दातरला और धारदार हथियार से हत्या कर दी है, दोनों की लाश कृषि कुए पर पड़ी हुई है। उक्त घटना दिनांक 02.07.2024 देर रात्रि की है। वगेरा पर प्रकरण 275/2024 धारा 103 (1), 329 (3) बीएनएस पुलिस थाना पिंडवाडा पर पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा कारवाई के दौरान घटनास्थल को सुरक्षित व संरक्षित करवाया जा कर मौके पर एफएसएल टीम, एसओबी टीम, एमाईयू टीम एवं डॉग स्कवॉयड टीम से घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित करवाये गए। मृतक पति – पत्नी की हत्या किसी परिचित द्वारा ही करना प्रतीत होने के मौके पर ही पुलिस थाना पिंडवाड़ा की अलग – अलग टीम गठित कर घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपीओ की तलाश को निर्देशत किया गया। प्रकरण में आसूचना संयोजन एवं मुखबीर सुचना से ज्ञात हुआ कि मृतका श्रीमती कोनी द्वारा 02 वर्ष पूर्व मुल्जिम भूराराम गरासिया के विरूद्ध प्रकरण संख्या 279/2022 धारा 458,376 / 571,504,354, 323 भादसं, पुलिस थाना पिंडवाडा में दर्ज करवाने पर मुलजिम लगभग 07 माह न्यायिक अभिरक्षा में रहा था व उसका बदला लेने के लिये घटना कारित कर सकता है जिस पर मुल्जिम भूराराम को दस्तयाब किया गया तो उसने हत्याकांड करवाने के लिए अपने साथी उदाराम को घटना से सात आठ दिन पूर्व उक्त कृषि कुआ दिखाया एवम पति पत्नी दोनो की हत्या करने के लिए 15000 रुपये का लालच एवं दोस्ती का वास्ता देकर गत 02 जुलाई को कस्बा पिंडवाड़ा में सायं को मुलजिम भूराराम उदाराम और एक अन्य बालक द्वारा साथ बैठकर शराब पीकर योजना बनाकर मुलजिम भूराराम उक्त पति पत्नी की हत्या करने के लिए कहकर अपने गांव आमली चला गया और उदाराम एवम उसका साथी नाबालिग द्वारा रात्रि में कृषि कुए पर जाकर चारपाई पर सो रहे पति-पत्नी की लाठी से वार कर एवम धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी जिस पर उदाराम को दस्तयाब किया गया तो उसने उक्त हत्याकांड को अंजाम देना स्वीकार किया। इस जघन्य हत्याकांड में गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. भूराराम पुत्र धनाजी जाति गरासिया उम्र 30 वर्ष निवासी भगोरा फली, आमली पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही। 2. उदाराम पुत्र सामीराराम जाति गमेती भील उम्र 25 वर्ष निवासी जाडीमाखणी खुना थाना मांडवा जिला उदयपुर हाल सापी वरली पुलिस थाना पिंडवाडा जिला सिरोही। को धर दबोचने में गठित टीम की कारवाई में 1. श्री हमीरसिंह भाटी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पिंडवाडा। 2. जगदीशसिंह उ.नि. पुलिस थाना पिंडवाडा। 3.मांगीलाल कानि 359 पुलिस थाना पिंडवाडा। 4. जितेंद्रसिंह कानि. 337 पुलिस थाना पिंडवाडा। 5. प्रवीण कुमार कानि. 709 पुलिस थाना पिंडवाडा। 6. तुलसाराम कानि. 245 पुलिस थाना पिन्ड। 7. लोकेश कुमार कानि. 727 पुलिस थाना पिंडवाडा। 8. अभयसिंह कानि 724 पुलिस थाना पिण्डवाडा। 9. अरजी कानि. 753 पुलिस थाना पिंडवाडा। 10. जीवाराम कानि. 827 पुलिस थाना पिंडवाडा।। 11. ड्रायवर कल्याणसिंह कानि 206 पुलिस थाना पिंडवाडा की भूमिका अहम रही।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button