ब्रेकिंग न्यूज़

आबकारी महकमे ने जब्त वाहनों की नीलामी से अर्जित किया 1 करोड़ का राजस्व,

सिरोही(हरीश दवे)।

आबकारी अभियोगों में जब्त वाहन जो मदिरा के अवैध परिवहन में प्रयुक्त होने के कारण जिला सिरोही के विभिन्न पुलिस थानों/आबकारी थानों/आबकारी वृतों में राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 के अन्तर्गत जब्त वाहनों को राजसात् किये जाने के फलस्वरूप दिनांक 09.07.2024 से 10.07.2024 को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सिरोही सारणेष्वरजी रोड़ सिरोही में सक्षम समिति द्वारा सार्वजनिक रूप से नीलाम किया गया।
उक्त निलामी में कुल 162 वाहनों की नीलामी में सम्मिलित किया गया, जिसमें 7 वाहनों पर कोई भी बोली प्राप्त नहीं हो पाई जबकि शेष 155 वाहनों की नीलामी द्वारा करीब 5 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। उक्त वाहनों में 74 भारी वाहनों से करीब 4 करोड, 72 हल्के चार पहिया वाहनों तथा 8 दो पहिया वाहनों से करीब 1 करोड का राजस्व प्राप्त हुआ।
नीलामी में रियाजुदीन उस्मानी अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर की अध्यक्षता में अजय जैन जिला आबकारी अधिकारी सिरोही, श्री बषारत अली सहायक आबकारी अधिकारी सिरोही, श्री षिवनारायण चैधरी सहायक आबकारी अधिकारी नि0दल सिरोही, श्री के.के. चौहान लेखाधिकारी जोन कार्यालय जोधपुर, श्री श्रवण सिंह प्रतिनिधि कोषाधिकारी सिरोही, श्री गुलाब सिंह प्रतिनिधि जिला परिवहन अधिकारी सिरोही एवं समस्त आबकारी निरीक्षक व प्रहराधिकारी मय जाब्ता उपस्थित रहे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button