बहुउद्देशिय पशु चिकित्सालय में “मां के नाम सधन वृक्षारोपण ” कार्यक्रम में हुआ पौधारोपण

सिरोही(हरीश दवे) ।

राजस्थान के अंदर सभी जिलों में पौध रोपण का कार्यक्रम बड़ी तेजी से चल रहा है और प्रशासन भी इसके ऊपर ध्यान दे रहा है और इसकी जहां पौधारोपण किया जा रहा है वहां पर इसकी जिओ ट्रैकिंग भी ऑनलाइन की जा रही है जिससे उसे पौधा का पालन पोषण किस तरह हो रहा है उसका ध्यान भी रखा जा सकता है*
बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सिरोही में मां के नाम वृक्षारोपण का कार्यक्रम संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश की अध्यक्षता में दिनांक 10 जुलाई को आयोजित किया गया बहुउद्देशीय उद्देश्य पशु चिकित्सालय सिरोही के सामने के मैदान में विभिन्न प्रकार के छायादार, 100 पौधों का रोपण किया गया
कार्यक्रम में डॉक्टर संजीव भोंसले डॉक्टर राजेंद्र पटेल डॉक्टर हितेंद्र सिंह सहित नोडल क्षेत्र रेवदर एवं सिरोही के पशु धन निरीक्षक उपस्थित रहे पौधारोपण में मंत्रालय कर्मचारियों के अध्यक्ष भैरू सिंह राजावत और कपूर सिंह, मुकेश भरत का मार्गदर्शन में का चयन किया गया साथी कार्यालय के कर्मचारी विष्णु दत्त, आशीष शर्मा राम मनोहर प्रेमसुख गॉड मनोज रोबिन सिंह करण सिंह महेश मीणा नारायण लाल प्रजापत और नेमाराम परवीन का योगदान सराहनीय रहा
साथी पौधारोपण करने के उपरांत सभी को प्रतिज्ञा दी गई और कहा गया कि इन पौधों का रखरखाव और इनको पानी पिलाने का कार्य भी प्रतिदिन करना है जिससे यह पौधा जीवन के लिए अमूल्य साबित हो सके और आगे भी संयुक्त निदेशक ने कहा है कि हमारा लगातार प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर संस्था प्रभारी को भी इसके लिए आदेशित कर दिया गया है

संपादक भावेश आर्य



