यह प्रदेश में विकास व समृद्धि के एक नये युग की शुरुआत करेगा–देवासी

आमजन की अपेक्षा के अनुरूप यह बजट– कोठारी
सिरोही(हरीश दवे)।

राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने इस बजट को कई मायनों में अभूतपूर्व करार दिया और कहा कि यह प्रदेश में विकास व समृद्धि के एक नये युग की शुरुआत करेगा.
भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठरी ने इस बजट को ‘आगे की सोच वाला’ करार दिया और कहा कि इससे रोजगार को खासा बढ़ावा मिलेगा.कहा कि ये बहुत समावेशी बजट है, ये बजट गरीबों, गांव, पूर्वोत्तर के लिए है।
देवासी ने बताया कि इस बजट में जिले को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार की घोषणा की गई है।जिसमे स्वीकृत कार्य जवाई पुल का जीर्णोद्वार कार्य सिरोही (20 करोड़ खेजड़िया, भेव, आल्पा, रूखाडा, बुडेरी, जोयला, अरठवाडा, पोसालिया, जोगापुरा, उथमण-सिरोही के एनिकटों के निर्माण / मरम्मत जीर्णोद्वार कार्य की घोषणा,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलाशनगर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की घोषणा। मेर मेडवाडा सिरोही एवं भटेश्वर- पिण्डवाडा सिरोही में जनजाति छात्रावास खोले जाने की घोषणा विधानसभा क्षेत्र सिरोही शिवगंज में 20 नये हैण्ड पम्प की स्वीकृति ,सिरोही जिले में बिपराजॉय तूफान, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों एवं पुलियाओं की मरम्मत एवंज जीर्णोद्वार करवाये जाने की घोषणा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड़ को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा।प्रवासी (माईग्रेन्ट) पशुपालकों के बच्चों के लिए पिण्डवाडा सिरोही में आवासीय विद्यालय का निर्माण 28 करोड़ रूपये की लागत से किये जाने की घोषणा। 9. पिण्डवाडा सिरोही में बस स्टेण्ड संबंधी निर्माण कार्य करवाये जाने की घोषणा (बिन्दु संख्या 24 (4)) किवरली से पांडूरी पुल निर्माण कार्य (पिडवाडा-आबू) सिरोही (7 करोड़ 70 लाख) की घोषणा 11. देलदर से टाकिया सड़क (12 किमी) (पिण्डवाडा-आबू) सिरोही (25 करोड़) की घोषणा।साचोर-रानीवाडा-आबूरोड़ पर सीएच 118/200 (रवदर) निर्माण कार्य (राशि 5 करोड 18 लाख) सिरोही पुल जिला मुख्यालय से उपखण्ड/तहसीन / पंचायत को जोड़ने वाली दो बडी सडकों का सुदृढीकरण एवं चौडाईकरण का कार्य सिरोही- शिवगंज (शहरी क्षेत्र) में सड़क की मरम्मत उन्नयन का कार्य जिले में आवश्यकतानुसार बांधों की भराव क्षमता की पुर्न स्थापना के कार्य करवाने की स्वीकृति
सिरोही में ईसबगोल प्रसंस्करण की ईकाई की घोषणा 17. रानीवाडा डेयरी (जालोर सिरोही) में Milk Processing Plant के अपग्रेडेशन तथा सुदृढीकरण की घोषणा,स्वीकृत कार्य ऊँट संरक्षण एवं विकास मिशन के अन्तर्गत ऊँट पालकों को दी जाने वाली सहायता राशि 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार प्रतिवर्ष की गई।प्रवासी (माईग्रेन्ट) पशुपालकों के बच्चों के लिए पिण्डवाडा सिरोही में आवासीय विद्यालय का निर्माण 28 करोड़ रूपये की लागत से किये जाने की घोषणा की गई।



संपादक भावेश आर्य