ब्रेकिंग न्यूज़

सिरोही को नहीं मिली कोई नई सौगात – संयम लोढ़ा

राज्य सरकार के पेश बजट पर पूर्व विधायक लोढ़ा की प्रक्रिया

जयपुर/ सिरोही(हरीश दवे)।

पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि राज्य सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश बजट में सिरोही को नई सौगात नही दी गई। इस बजट में मिनी सचिवालय, पेयजल उपलब्धता की लोगो की आशाएं धूमिल हुई हैं।

शिवगंज तहसील के 71 गांवों को जवाई बांध का पानी उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य हमने गत वर्ष शुरू कर दिया था, गत वर्ष बजट में सिरोही तहसील के गांवों को जवाई बांध का पानी उपलब्ध कराने हेतु डीपीआर बनाई गई थी, इस साल के बजट में सिरोही तहसील के गांवों को जवाई बांध का पानी देने को लेकर कोई कार्यवाही नही की गई। इस बजट में पेट्रोल डीजल पर वेट टैक्स गुजरात राज्य के बराबर करने की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी नहीं हुई।

बेहद निराशा जनक बजट गरीब, जरूरतमंद, मध्यम वर्गीय, किसान परिवारों के हाथ खाली है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को काफी उम्मीदें थी लेकिन निराशा ही हाथ लगी है। मध्यवर्गीय एवं गरीब परिवारों को महंगाई से राहत दिलाने की कोई घोषणा कोई योजना नहीं है। बेरोजगारों एवं शिक्षित विद्यार्थियों के भविष्य का कोई विजन इस बजट में नहीं है। पूर्ववर्ती कांग्रेस की गहलोत सरकार की जनहित की योजना बिजली सब्सिडी, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी लोक कल्याणकारी, परोपकारी कोई योजना चालू नहीं की गई ना ही दायरा बढ़ाया गया है जबकि आम जनता को इन योजनाओं में अधिक बजट आवंटित होने की उम्मीदें थी। भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए भी बजट में कोई विशेष प्रावधान नहीं किए हैं जिससे भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र गुमराह करने वाला दस्तावेज बन कर रह गया हैं। पहले ही बजट में इस सरकार की पोल खुल गई हैं, और आमजनता के सामने यह तथ्य आ गया हैं कि सरकार की कोई इच्छा शक्ति नहीं है, लुंज पुंज सरकार बहुमत होने के बावजूद अपने पांच साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएगी।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button