ब्रेकिंग न्यूज़

देवनगरी सहायता संस्था ने 50 पौधारोपण किए

सिरोही(हरीश दवे)।

देवनगरी सहायता संस्था के युवा कवि कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मानसून के आगमन के साथ ही संस्था ने वृक्षारोपण का संकल्प लिया था जिसमे से शनिवार को देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय कोलर में प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित के सानिध्य में 50 छायादार पौधे लगाए गए। संस्था पिछले आठ वर्ष से सिरोही एवं आस पास के क्षेत्र में गर्म कपड़े वितरण, लंपी रोग में गायों की सेवा सहित विभिन्न सामाजिक कार्य करती रहती हैं। इस बार गर्मी के प्रकोप को देखते हुए संस्था ने वृक्षारोपण का संकल्प ले कर प्रकृति को हरा भरा बनाने हेतु कार्य आरंभ किया हैं। जिसमे शीशम,अशोक,नीम,गुलमोहर,करंज,चुरेल, गुलर,शहतूत,बादाम,बिलपत्र आदि बड़े छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर संस्था के कार्तिकेय शर्मा,जयंतीलाल चौधरी,कपिल वैष्णव,हेमंत वैष्णव,भावेश खंडेलवाल,कीर्तिराज पटेल,मोहमद समरान,दिनेश पटेल,अनोप सिंह,जयंतीलाल गोयली,लक्ष्मण चौधरी के साथ विद्यालय स्टाफ नरेश कुमार, हर्ष चंपावत,सुधिरपाल सिंह, किशन देवासी आदि उपस्थित रहें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button