ब्रेकिंग न्यूज़

स्टेट ओपन बोर्ड के फार्म शुरू, नियमित शिक्षा से वंचित करे 10वीं 12वीं- राव

सिरोही(हरीश दवे) ।

स्टेट ओपन बोर्ड के पंजीयन फार्म स्ट्रीम एक व दो का पंजीयन एक जुलाई 2024 से शुरू हो गया है। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व स्टेट ओपन के प्रभारी दिनेश कुमार सुथार के अनुसार स्ट्रीम दो मतलब 12 वीं के 1 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक बिना विलम्ब शुल्क के फार्म भरे जाएंगे। उसके पश्चात विलम्ब शुल्क 250 सहित 1 अगस्त से 16 अगस्त 2024 तक फार्म भर सकेंगे। स्ट्रीम एक मतलब 10 वीं का पंजीयन 1 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 तक बिना विलंब शुल्क, 1 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2024 तक 250 विलंब शुल्क सहित, 16 सितंबर 2024 से 30 सितंबर 2024 तक 350 रुपए विलंब शुल्क सहित, 1 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक 500 विलंब शुल्क सहित फार्म भरे जाएंगे। शिक्षक गोपाल सिंह राव ने बताया कि इसके लिए आयु 1 जुलाई 2024 को 14 वर्ष पूर्ण होने चाहिए। जन्मतिथि 1 जुलाई 2010 या उससे पहले की हो। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। राव के अनुसार इस सत्र 2024-25 के पंजीयन आवेदन पत्र अभ्यर्थी द्वारा ही ऑनलाइन एसएसओ आईडी के माध्यम से किए जाएंगे। अभ्यर्थी द्वारा टी.ओ.सी. हेतु मूल अंक तालिका, अंक सुधार हेतु मूल अंक तालिका एवं माइग्रेशन टी.सी. संदर्भ केंद्र पर जमा होगी। तत्पश्चात स्टेट ओपन कार्यालय कार्यालय जयपुर में डाक द्वारा भिजवाए जाएंगे। परीक्षा श्रीमती जया दवे के अनुसार बालिकाओं एवं महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा। इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत शिक्षा सेतु के अंतर्गत सत्र 2024-25 में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में नवीन प्रवेश लेने वाली समस्त महिलाओं बालिकाओं से प्रवेश शुल्क ,पुनः प्रवेश शुल्क ,आंशिक प्रवेश हेतु पंजीयन शुल्क ,परीक्षा शुल्क, प्रायोगिक विषय शुल्क ,अग्रेषन शुल्क, सैद्धांतिक व प्रायोगिक परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह शुल्क निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा दिया जाएगा, परंतु अतिरिक्त विषय शुल्क, टी.ओ.सी. शुल्क, महिलाओं बालिकाओं द्वारा स्वयं देय होगा।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button