बाढ़,चक्रवात एवं अत्यधिक वर्षा की स्थिति के दौरान बचाव तथा राहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक आयोजित

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला कलेक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीओआईटी वीसी हॉल में बाढ़,चक्रवात एवं अत्यधिक वर्षा की स्थिति के दौरान बचाव तथा राहत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि रेस्क्यू टीमें पूरे संसाधनों के साथ तैयार रखी जाएं ताकि आपदा की स्थिति में बचाव कार्य तुरंत शुरू किए जा सकें।उन्होंने समस्त बांधों, तालाबों एवं अन्य वाटर बॉडीज की पर्याप्त निगरानी रखने के साथ ही बांधों-तालाबों पर रेत के कट्टों, नावों, गोताखोरों, रस्सों, टॉर्च आदि की व्यवस्था रखने, बस्तियों का निरीक्षण करने,पानी निकालने के लिए पंप सेट की व्यवस्था आदि करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रिस्पॉन्स टीमें बनाने, मौसमी बीमारियों से निपटने के भी पूरे इंतजाम रखने,दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं चारे-पशु आहार आदि के लिए व्यवस्थाएं करने को कहा।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की मौसम के पूर्वानुमानों की बारीकी से निगरानी करना और तद्नुसार आपातकालिन सेवाओं को सक्रिय करना अनिवार्य है उन्होंने कहा की जल भराव को रोकने एवं बाढ के जोखिम को कम करने के लिए सभी अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें साथ ही उन्होंने आवश्यक सेवाओं से संबंधित विभाग बिजली, स्वास्थ्य एवं पीएचईडी विभाग को त्वरित कार्यवाही कर आमजन को राहत पहुंचाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से स्थिति की निगरानी रखे और फील्ड ऑफिसर्स अलर्ट मोड पर रहें।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल,अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

संपादक भावेश आर्य