ब्रेकिंग न्यूज़

जिला स्तरीय जिला टाॅस्क फोर्स व महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित


सिरोही(हरीश दवे) ।

महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिला स्तरीय जिला टाॅस्क फोर्स व जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आत्मा सभागार में जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  
         बैठक में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना की अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व एक्शन प्लान 2024-25 पर चर्चा की गई। जिले के प्रत्येक ब्लाॅक से एक बालिका विद्यालय का नाम चयन कर वहां बालिका काॅर्नर बनाये जाने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा सखी के अन्तर्गत साथिनो का चयन ग्राम स्तर पर किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। बेटी जन्मोत्सव के अन्तर्गत एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम कार्यक्रम के तहत सहजन फली के वितरण का निर्णय लिया गया। 
बैठक में स्वच्छ आगंनवाडी एवं स्वस्थ्य लाभार्थी प्रतियोगिता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं समेकित बाल विकास सेवाएं के समन्वय से कार्य करते हुए प्रत्येक माह सम्पूर्ण टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओ व धात्री माताओ का चयन कर उनको सम्मानित करने का निर्णय किया गया।
     बैठक के अन्तर्गत जिला महिला समाधान समिति के कार्य, उद्देश्य पर चर्चा की गई। तथा सखी सेन्टर व महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के कार्यो की समीक्षा भी की गई, साथ ही अप्रेल 2024 से जून 2024 तक के केस पर चर्चा की गई। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र सिरोही के संस्था का कार्यकाल पूरा हो गया था । बैठक में संघर्ष संस्थान लूणोल के कार्यो की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने महिला अधिकारिता सहायक निदेशक को प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक मुकेश चैधरी, उपनिदेशक सुबोध जोशी समेत चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास व अन्यजन मौजूद रहें।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button