लायंस क्लब पिंडवाड़ा द्वारा राजकीय विद्यालय में 101 पौधों का वृक्षारोपण कर लायनवादी वर्ष 2024-25 का किया आगाज

पिंडवाड़ा(हरीश दवे )।

लायन्स क्लब ब्रांच पिंडवाड़ा की नवनियुक्त कार्यकारिणी के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवेरा में 101 फलदार तथा छायादार वृक्षों के पौधों का वृक्षारोपण किया गया । क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉ नरेंद्र मेहता के जन्मदिन पर प्रतिवर्ष आयोजित वृक्षारोपण की गतिविधि के इस अवसर पर विद्यालय परिवार से प्रधानाचार्य बाबूलाल मीना , अध्यापकगण एवम् विद्यार्थियों के साथ लायंस क्लब के पदाधिकारी अध्यक्ष लॉ डा सोहन लाल बिश्नोई , क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉ विष्णु गुप्ता , माइक्रो केबिनेट के सदस्य लॉ मुकेश रावल , निवृतमान अध्यक्ष लॉ दिनेश रावल , पूर्व अध्यक्ष महेश दान चारण, सचिव हनीश रावल , उपाध्यक्ष भँवर लाल रावल , कोषाध्यक्ष बाबूलाल मेवाड़ा , डा टेम्भूरकर , स्नेह मेहता आदि ने उपस्थित होकर पौधे लगाये तथा स्कूल के विद्यार्थियों , अध्यापकों को पौधों को समय पर पानी पिलाने तथा सार सम्भाल करने का संकल्प दिलवाया । इस अवसर पर अध्यक्ष बिश्नोई ने विद्यालय में पानी का हौज बनाने की घोषणा की । वृक्षारोपण कार्यक्रम का सौजन्य लॉयन नरेंद्र बी मेहता का रहा ।


संपादक भावेश आर्य