डॉक्टर्स-डे पर रेडक्रॉस द्वारा डाक्टरों का किया सम्मान समारोह

सिरोही(हरीश दवे)।

सोमवार को डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष में इंडियन रेडक्रास सोसायटी सिरोही जिला शाखा द्वारा जिला चिकित्सालय सिरोही में कार्यरत चिकित्सको का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
रेडक्रॉस सोसायटी सिरोही चैयरमेन प्रकाश प्रजापति ने कहा की चिकित्सक जीवन प्रत्याशा को बेहतर बनाने के लिए समर्पित होकर काम करते हैं एवं महामारी के दौरान एक योद्धा की तरह काम किया है। समाज के प्रति उनके योगदान के लिए जितना सम्मान किया जाए कम है। चिकित्सक एक जीवन बचाने के साथ जीवन प्रदाता के रूप में भी माने जाते है |
कोषाध्यक्ष रघुभाई माली ने कहा कि डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाने और मानव स्वास्थ्य के प्रति उनका योगदान उम्मीदों से परे है।
इस कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र महात्मा , डॉ. प्रदीप चौहान , डॉ. उषा चौहान, डॉ. जे पी कुमावत , डॉ. निहाल सिंह मीणा, डॉ. मोहनलाल निठरवाल, डॉ. नरेंद्र सिंह सोलंकी, डॉ. लितीन खत्री, डॉ. रतनलाल चौधरी, डॉ. देवेन्द्र बसेरा , डॉ. रविन्द्र खिंची, डॉ.राजकुमार मीणा डॉ. हनुमन्त सिंह, डॉ. जयंत शर्मा, डॉ.मुकेश मीणा, डॉ.छगनलाल , डॉ.श्रृध्दा दाधीच डॉ. भूमिका परिवार सहित अन्य चिकित्सको का माल्यार्पण एवं डॉक्टर्स का स्मृति चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया।
साथ ही रेडक्रॉस के रघुभाई माली के सोजन्य से सभी चिकित्सको को डाक्टर डे के उप्लक्ष में रेस्टोरेंट पर आमंत्रित कर स्नेह-भोजन का आयोजन रखा गया |
सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस चैयरमेन प्रकाश प्रजापति . कोषाध्यक्ष रघुभाई माली , सदस्य रतन बाफना , राजेंद्र रावल , अतुल रावल , कल्पेश जैन रेडक्रास सोसायटी सिरोही सदस्यों सहित अस्पतालकर्मी मौजूद रहे।

संपादक भावेश आर्य