जिला एवं सेशन न्यायालय के जमादार के सेवानिवृति पर जिला न्यायाधीश ने उनके सम्मान में की एक अनूठी पहल

सिरोही(हरीश दवे)।

जिला एवं सेशन न्यायालय के जमादार पद पर कार्यरत इंदरलाल सेन के सेवानिवृति की ससम्मान विदाई पर जिला न्यायाधीश श्रीमती रूपा गुप्ता ने अनूठी पहल करते हुए आज दिनांक तक जो सम्मान श्री सेन जमादार द्वारा उनके अधिकारी के रूप में जिला न्यायाधीश को दिया जाता रहा , वही सम्मान उनके पूर्ण अनुशासन/सादगी से 40 साल की राजकीय सेवा की।यात्रा पूर्ण होने पर उनकी सेवानिवृति दिवस पर जिला न्यायाधीश श्रीमती गुप्ता द्वारा उनके जमादार को देते हुए पहले तो जिला न्यायाधीश ने अपने अवकाशगार में जमादार को ससम्मानपूर्वक अपने समक्ष कुर्सी पर बैठाकर उनके साथ चाय पी और उनके सादगी भरे अनुशासित स्वभाव की प्रसंशा की
तत्पश्चात उनके सेवानिर्वृति कार्यक्रम में गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया तथा कार्यक्रम के समापन पर जमादार को अपने राजकीय वाहन में ससम्मानपूर्वक बैठाकर उन्हें उनके घर तक छोड़ने गए। अपने अधिकारी द्वारा इस तरह से ससम्मानपूर्वक विदाई के दौरान जमादार श्री सेन की आंखे झलक गई।

संपादक भावेश आर्य