राजस्थान के लोकतंत्र सेनानियों को मुख्यमंत्री आवास पर किया गया सम्मानित।।

50 साल पहले लगे आपातकाल के क्रूर काले दिवस का विरोध करने वालो को सीएम ने किया सम्मानित
सिरोही(हरीश दवे)।

प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को अपने आवास पर लोकतंत्र की रक्षा करने वाले लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान करेगें सिरोही से 11 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्मानित होने का न्योता मिला है । 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी द्वारा सत्ता पर अपना कब्ज़ा बनाये रखने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्णय कि पालना कि बजाय लोकतंत्र कि हत्या कर देश मे बिना किसी विकट परिस्थिति के 25 जून,1975 कि अर्धरात्री को आपात काल लगा दिया था तथा सभी विपक्ष के नेताओ को मीसा अधिनियम के तहत रातो रात जेलों मे ठूंस दिया था। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिआ को सेंसर कर विरोधी प्रेस को सीज़ कर दिया था। पुरे देश मे सरकार के विरुद्ध आवाज़ उठाने वालों को अनिश्चितकाल के लिए जेल मे बंद कर दिया जाने लगा था।देश मे तानाशाही का शासन हो गया था। भविष्य मे चुनाव कराये जाएंगे इस पर संशय उत्पन्न हो गया था। जिनको जेलो मे डाला गया था उनके बाहर आने की संभावनाए दूर दूर तक दिखाई नहीं पड़ रही थी।
माली ने बताया कि ऐसी विषम परिस्थिति मे लोकनायक जय प्रकाश नारायण, आरएसएस के नेतृत्व में लोकतंत्र की पुनर्नस्थापना के लिए सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह आंदोलन प्रारम्भ किया गया जिसमे राजस्थान के हजारो कार्यकर्ताओ ने अपनी शिक्षा, परिवार व भविष्य की परवाह किये बगैर हिस्सा लिया तथा कड़ी सरकारी यातनाओ को झेल कर कई महीनों तक जेल मे बंद रहे ऐसे जबरदस्त विरोध के सामने इंदिरा गांधी को झुकना पड़ा और 19 माह के आपातकाल के बाद 21 मार्च 1977 को आपातकाल हटा कर चुनाव कराने की घोषणा करनी पडी।
लोकतंत्र की रक्षा करने वाले ऐसे सिपाहियों में तत्समय संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य रहे सर्वोदयी,रास्ट्रीय नेता स्वर्गीय गोकुल भाई भट्ट ने भी प्रियदर्शिनी इंदिरा जिसने तानाशाह बन लोकतंत्र का गला घोंटा तो जेपी के लोकतंत्र बचाओ आंदोलन में राज्य व सिरोही जिले में उन्होंने अलख जगाई व 18 महीने मिसा बंदी की यातना झेली।जिला मुख्यालय पर एड सुरेश चंद्र सुराणा,कृष्ण कुमार माथुर,सूरजमल सिंघी,बलवंत सिंघी,राधाकिशन सिंधी,छात्र नेताओं ने भी तत्समय इमरजेंसी की कड़ी मुखाफलत की जिसमे आनन्द त्रिवेदी, बीसी जैन,एड हंसराज पुरोहित ने जेल की यातनाएं सही। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल द्वारा स्व प्रेरणा से जयपुर स्थित अपने आवास पर बुला कर आपातकाल व देश को दूसरी आजादी दिलाने वाले योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए गत 25 जून, 2024 को सांय 5 बजे सहभोज के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के लोकतंत्र प्रहरी योद्धाओं को सम्मानित किया । जिला कलेक्टर, सिरोही ने सम्मानित होने वाले कुल 11 लोगो कि सूची यहाँ से सामान्य प्रशासन विभाग,जयपुर को भेजी थी जिनके आमंत्रण पत्र सभी लोकतंत्र सेनानियों को सरकारी माध्यम से पहुंचाये । ज्ञातव्य रहे ऐसे सभी सेनानियों के पास सचिवालय द्वारा भी फ़ोन पर सम्पर्क कर कन्फर्मेशन लिया गया. ।
उन्होने बताया कि सिरोही से सम्मानित होने वालों मे जनसंघ के प्रताप सिंह, संघ व जनसंघ के हंसराज पुरोहित, समाजवादी भीकम चंद जैन, जनसंघ के आनंदराम त्रिवेदी, तत्कालीन छात्र नेता शंकर लाल माली, चम्पत लाल मिस्त्री, करन कुमार, छगन लाल, मांगी लाल, रूपा राम,श्रीमती माया वाधवानी हैं। लोक तँत्र रक्षा मंच व विहिप जिला सिरोही जिलाध्यक्ष शंकर लाल माली ने कहा कि हम सभी लोकतंत्र सेनानी, दशकों वर्षाे के बाद सरकार की इस पहल का स्वागत करते हैं तथा आदरणीय मुख्यमंत्री भजनलाल जी का आभार प्रकट करते हैं। ऐसे कार्यक्रम से भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।



संपादक भावेश आर्य



