ब्रेकिंग न्यूज़

कुटुम्ब यात्रा के साथ भानानाथ महाराज ने सन्यासी जीवन की राह थामी

कुटुम्ब यात्रा के दो दिवसीय कार्यक्रम में पूर्व विधायक संयम लोढा ने भी की शिरकत, आध्यात्मिक जीवन को बताया श्रेष्ठ जीवन

    शिवगंज(हरीश दवे) ।

    मीणा समाज के आराध्य गौतम ऋषि महादेव मंदिर के समीप िस्थत गंगावेरी आश्रम में पिछले लंबे समय से सन्यास जीवन व्यतित कर रहे भानाराम महाराज ने बुधवार को विधिवत रूप से अपने परिवार व गांव से भिक्षा ग्रहण करने के साथ ही सन्यास ग्रहण कर लिया। सन्यास ग्रहण करने के बाद अब उन्हें भानानाथ महाराज के नाम से पहचान मिली है। इस अवसर पर उनके गांव कोठार में दो दिवसीय कुटुम्ब यात्रा का आयोजन रखा गया। जिसमें पूर्व विधायक संयम लोढा ने भी शिरकत की।
    जानकारी के अनुसार गौतम ऋषि महादेव मंदिर के समीप गंगावेरी नामक स्थान है। बताया जाता है कि उस स्थान पर पूरे वर्ष भर तक गंगा मैया का प्रवाह रहता है। हाल ही के वर्षो में मीना समाज के युवाओं ने इस स्थान को तीर्थ के रूप में विकसित करने का बीडा उठाते हुए इसे धार्मिक महत्व के रूप में एक सुंदर स्थान का रूप दिया है। इसी स्थान पर मीना समाज के भानाराम महाराज पिछले काफी समय से सन्यासी जीवन व्यतित कर रहे थे। आध्यात्म के प्रति गहरा लगाव होने के चलते उन्होंने अब पूर्ण रूप से सन्यास ग्रहण करने का निर्णय लिया। उनके सन्यास ग्रहण करने के उपलक्ष में उनके गांव कोठार में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन साधु संतों के सानिध्य में भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ। इसी दिन शाम को भजन संध्या आयोजित हुई। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक संयम लोढा ने शिरकत की। जिनका ग्रामीणों की ओर से साफा पोशी कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपिस्थत लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक लोढा ने कहा कि मानव जीवन में सबसे श्रेष्ठ जीवन आध्यात्मिक जीवन है। भानाराम महाराज जिन्हें आज से हम भानानाथ महाराज के रूप में पहचानेंगे। वे लंबे समय से गंगावेरी पर आध्यात्म तप कर रहे है। आने वाले समय में उनके आध्यात्मिक तप का लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को भानानाथ महाराज ने विधिवत रूप से अपने परिवार और गांव वालों से भिक्षा ग्रहण करने के बाद गांव से गंगावेरी के लिए पैदल रवाना हुए। इस दौरान भारी संख्या में लोग उन्हें गंगावेरी तक छोडने के लिए पैदल ही पहुंचे। इस अवसर पर गौतम ऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष पबाराम मीना, प्रकाश राज मीना, दिनेश मीना पार्षद, मंछाराम मीना, सकाराम मीना, कोठार सरपंच प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

    संपादक भावेश आर्य

    Related Articles

    Back to top button