लोकसभा आम चुनाव में निर्वाचन विभाग के विभिन्न नवाचार बूथ पर सेल्फी प्वाइंट लगेंगे, मतदाताओं को किया जाएगा सम्मानित

सिरोही(हरीश दवे)।

निर्वाचन विभाग द्वारा लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नवाचार किये गए है।
बूथ पर सेल्फी पाइंट लगेंगे, शुरुआती 50 मतदाताओं को किया जायेगा सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि स्वीप गतिविधि के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से भी इन मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान के लिए डिजिटल माध्यम से शपथ दिलाई जाकर सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है। मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। वहीं जिले में हर बूथ पर शुरूआती 50 मतदाताओं को विभिन्न आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में हर मतदान केंद्र पर राजीविका की महिलाओं द्वारा लोकगीतों का गायन किया जाएगा साथ ही महिला मतदाताओं को प्रेरित कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाने का प्रयास किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें एवं मतदान के बाद अपने 10- 10 परिजनों को व मित्रों को मतदान करने की वीडियो अपील अवश्य भेजें तथा सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें।
दिव्यांगों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष व्यवस्थाएँ
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर पीने के पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया सहित विशेष योग्यजन एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए वॉलंटियर की नियुक्ति, रैम्प, व्हीलचेयर और परिवहन की सुविधाएँ की गई है साथ ही विशेष योग्यजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए कतार से इतर प्राथमिकता के आधार पर मतदान करवाया जायेगा।
मतदान केंद्रों पर वोटर हैल्प डेस्क का गठन कर मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम, मतदाता क्रमांक की जानकारी दी जाएगी। वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल और केवाईसी एप के बारे में जागरूक किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर स्थानीय शुभंकर(ग्रीन मुनिया) के माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश भी दिया जाएगा।
सुगम्य सिरोही से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर कतार की स्थिति
लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत पहली बार मतदाताओं को सुगमता से मतदान करने एवं मतदान केन्द्र पर कतार की स्थिति की जानकारी देने के लिये जिले में वोटर क्यू मैनेजमेंट सिस्टम’’सुगम्य सिरोही’’लागू किया जा रहा है। सिरोही जिले का मतदाता पोर्टल पर अपने विधानसभा एवं बूथ का चयन कर कतार की वर्तमान स्थिति तथा लगने वाले संभावित समय का पता सुगमता से लगा सकता है। इस पोर्टल पर मतदाता मार्गदर्शिका,मतदान के लिए अनुमत दस्तावेज,मतदान प्रक्रिया एवं ईसीआई के मोबाइल एप्लीकेशन की जानकारी भी उपलब्ध है।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि जिले में आई.टी. विभाग के सहयोग से बनाई गई वेबसाईट के लिंक https://jilasirohi.in/qms/ पर जाकर मतदाता यह देख सकते है कि किस बूथ पर कितनी भीड़ है। हर बूथ पर कतार में कितने लोग उपस्थित हैं उसकी जानकारी बूथ लेवल अधिकारी द्वारा हर घंटे अपडेट की जावेगी। मतदाता वेबसाईट पर जाने के लिये दिये गये क्यू.आर. कोड को स्कैन कर सकते है। जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने बताया कि किसी भी प्रकार की शिकायत या अन्य आवश्यक जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02972-221240 और 02972- 225327 एवं 1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

संपादक भावेश आर्य



