कोंग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को समर्थन देने का ऐलान

जालोर(हरीश दवे)।

भोमिया राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में आज भोमियां राजपुत समाज सीलावटी पट्टी की मीटिंग आहोर क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण कवराड़ा में समाज के सभा भवन में मीटिंग रखी गई जिसमें समाज के सेकडो लोगों ने भाग लिया जिसमे समाज के लोगो ने जालोर सिरोही के कांग्रेस लोक सभा प्रत्याशी श्री वैभव गहलोत को भारी मतों से जीताने का संकल्प लिया समाज बंधुओ ने बाबा रामदेव जी की शपथ लेते हुए वैभव गहलोत को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाते हुए कहा की तीन बार भाजपा के देवजी पटेल को जिताया लेकिन क्षेत्र मे कोई विकास नहीं करवाया।
वैभव गहलोत युवा शिक्षित एवं मिलनसार प्रत्याशी है एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुत्र है अगर वैभव गहलोत को हम जिताएंगे तो हमारे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास के साथ समाज को भी राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा , आज तक हम बीजेपी को वोट देते रहे है लेकिन समाज को भाजपा ने तवज्जो नहीं दी , अब हम बीजेपी के बहकावे में नहीं आएंगे।

संपादक भावेश आर्य



