ब्रेकिंग न्यूज़
विधानसभा पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठोड़ ने सिरोही शहर में किया रोड शो।

सिरोही(हरीश दवे)।

राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ ने सिरोही शहर में लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के समर्थन में रोड शो किया। सिरोही शहर के अहिंसा सर्किल से रोड शो की शुरुआत होकर सिरोही के मुख्य मार्गो से होकर नए बस स्टैंड तक चला। जिसमें सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के रूप में मोदी मोदी के नारे लगाकर अबकी बार 400 पार के नारे लगाते हुए लुम्बाराम चौधरी को जीतने के नारे लगाए।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि इस मौके राज्य मंत्री ओटाराम देवासी लोकसभा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी लोकसभा प्रभारी महेंद्र बोहरा, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी पूर्व जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया सहित कई भाजपा के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

संपादक भावेश आर्य