ब्रेकिंग न्यूज़

’मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए करें विभिन्न गतिविधियां,सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें,

फील्ड फंक्शनरीज को भी करें सक्रिय:-जिला निर्वाचन अधिकारी’


सिरोही(हरीश दवे) ।

आगामी लोकसभा चुनाव के तहत जिले में मतदान प्रतिशत बढाने और स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न आयोजन करवाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चैधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने आगामी 26 अप्रैल को जालोर-सिरोही संसदीय क्षैत्र के लिए होने वाले चुनावों में जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने की बात कही। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान की तिथि निकट है इसलिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें साथ ही फील्ड फंक्शनरीज को भी सक्रिय करें।
उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरशः पालना करने की बात कही साथ ही कहा कि मीडिया के विभिन्न माध्यमों से स्वीप गतिविधियों का अधिकाधिक प्रचार किया जाये।

उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान की अपीलों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने, स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करने, ईएलसी के माध्यम से भी चुनावी गतिविधियां प्रचारित करने की बात कही।
     जिला निर्वाचन अधिकारी चैधरी ने बताया कि नवविवाहित वर-वधु द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने नव मतदाताओं से अपील है कि सभी लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। स्वयं भी मतदान करें और परिवार सहित अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने बताया कि मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने उपखंड अधिकारियों को विभिन्न सामाजिक, वाणिज्यिक एवं व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न नवाचार करने की बात कही साथ ही कहा कि औद्योगिक संस्थान भी अपने मतदाता कार्मिकों को मतदान करने के लिए पेड लीव दें।उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों व संबंधित अन्य अधिकारियों को वीआईएस वितरण सम्बन्धी भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी दिए।
    इस दौरान स्वीप के प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारी,विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button