रेवदर में वैभव का तूफानी दौरा, बोले, यहां की तरक्की मेरी पहली प्राथमिकता

सिरोही(हरीश दवे) ।

जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत रविवार को रेवदर दौरे पर रहे, जहां उन्होंने सिरोडी, गुलाबगंज, अनादरा, डबानी, लुणोल, वरमान सहित 40 से अधिक गांवों के लोगों से मुलाकात कर संवाद किया। डबानी गांव में ग्रामीणों ने 50 किलो की फूल माला से वैभव का स्वागत किया। वैभव ने ग्रामीणों से कहा कि जालोर-सिरोही मेरी कर्मभूमि है और यहां की तरक्की मेरी पहली प्राथमिकता। मैं यहां के पानी, ट्रेन, नेशनल हाइवे, एयरपोर्ट, रोजगार आदि विषयों के लिए संसद में आवाज उठाऊंगा। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या भाजपा सांसद को चुनाव के बाद गांव में कभी देखा है? क्या पिछले 20 साल में भाजपा सांसदों ने यहां के लोगों के लिए कोई काम कराया है? वैभव ने कहा कि वह जनता से जुड़ाव रखते हैं और उनके हर सुख-दुख में साथ खड़े हैं। इस दौरान वैभव ने मेवसी माता व जुझार जी मंदिर में दर्शनलाभ भी लिया।
वैभव के जनसंपर्क के दौरान राज्य सभा सांसद नीरज डांगी, विधायक मोतीराम कोली, पूर्व राज्य मंत्री रमेश बोराणा, पूर्व कांग्रेस जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, कांग्रेस सचिव जोधपुर हेमलता चौधरी, शिव सेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, सरपंच संघ अध्यक्ष भवानी सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, भूपेंद्र सिंह सोलंकी, नारायण सिंह राठौड़ सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन नजर आए।


संपादक भावेश आर्य



