ब्रेकिंग न्यूज़

पोसालिया में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा

पोसालिया (जगदीश कुमार )।

पोसालिया में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा जब रामनवमी की शोभायात्रा में राम और लक्ष्मण और सीता के देवी देवता के रुप झांकी से सुज्जजित राम दरबार की झांकी शामिल की गई। इस शोभायात्रा में विभिन्न समाजों और सामाजिक संगठनों की से ज्यादा झांकियां शामिल हुई। जिनके जरिए भगवान श्रीराम के जीवनचरित को दर्शाया गया। इसके साथ ही 3 अखाड़े भी शोभायात्रा में शामिल हुए, जो पूरे रास्ते हैरतअंगेज करतब दिखाते रहे।

शोभायात्रा के दौरान रास्ते में से ज्यादा स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शोभायात्रा पानी दरवाजा हनुमान मंदिर से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई जो का हनुमान मंदिर, से रवाना हुए मीणा का वास स्कूल के पिसे होकर, रतन सागर से, जावल रोड़ से, हॉस्पिटल वाला रोड से, खंडेलवाल रोड से होकर,आजाद चौक पोसालिया-से, हाते हुए वापस रामदेव बाबा मिन्दर आजाद चौक पोसालिया- पहुंच कर सम्पन्न हुई।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button