“आओ बूथ चले अभियान” के तहत जिले में मतदाता मार्गर्दशिका व पर्ची का किया वितरण

सिरोही(हरीश दवे) ।

लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान रविवार को “आओ बूथ चले अभियान” के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार आओ बूथ चले अभियान के तहत 14 अप्रैल, रविवार को मतदाता परिवारों को मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका का वितरण, मतदाताओं का वोटर लिस्ट में नाम व क्रमांक की जानकारी प्रदान करना, वीएचए एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल को भी आओ बूथ चले अभियान के तहत मतदान केन्द्रों पर मतदाता मार्गदर्शिका एवं मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की प्रक्रिया, अपने उम्मीदवार को जानो, मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र पर पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, छाया आदि सुविधाओं की जानकारी दी गई। मतदान केन्द्रों पर स्थानीय शुभंकर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश प्रदान किया गया।
सभी मतदान केन्द्रों पर सुपरवाईजर, बीएलओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, बूथ अवेयरनेस के ग्रुप के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
बूथ पर सेल्फी पाइंट लगेंगे, बेस्ट सेल्फी को मिलेगा सम्मान
निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर सेल्फी पाइंट लगाए जाएंगे। मतदान के बाद यहां सेल्फी लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिया जाएगा। बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा साथ ही, सुबह 7 से 10 बजे तक हैप्पी आवर्स में मतदान करने वाले मतदाताओं से वृक्षारोपण करवाकर सम्मानित किया जाएगा। नवविवाहित वर-वधु द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। संयुक्त परिवार की तीन पीढ़ियों, दादा-दादी, बेटा-बेटी और पोता-पोती द्वारा मतदान कर सेल्फी अपलोड करने पर सम्मानित किया जाएगा।

संपादक भावेश आर्य



