आटे की चक्की में लगी आग, खाद्यान्न का सामान जलकर राख

पूर्व विधायक संयम लोढा ने देखा मौका, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
सिरोही(हरीश दवे)।

सिरोही तहसील के भूतगांव में आटे की चक्की में अज्ञात कारणों से आग लग गई, आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद आटे की चक्की में रखा खाद्यान्न का सामान पूरी जलकर राख हो गया।
गुरूवार को लगी इस आग की जानकारी भूत गांव निवासी प्रकाश सुथार ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी लेकिन पूरा दिन बीतने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। सवेरे आटे चक्की के मालिक प्रकाश सुथार ने इसकी जानकारी पूर्व विधायक संयम लोढा को दी तो पूर्व विधायक ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थिति को।देखकर बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से दूरभाष पर बातचीत की और पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं मौका स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाई। प्रकाश सुथार ने बताया कि आटे चक्की में आसपास निवासरत लोगो के अनाज के साथ साथ चक्की में आटे के लिए रखा गेहूं भी जलकर राख हो गया है। इस दौरान राजेन्द्र सांखला, मोहन सिरवी, हेमलता शर्मा, हिम्मत सुथार, तेजाराम मेघवाल, कुलदीप रावल, किशोर पुरोहित, प्रताप मेघवाल, रंजनी मेघवाल, भगवती देवी, सरपंच तेजाराम, सरंपच भरत माली, प्रवीण पुरोहित, सरपंच संतोष मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।


संपादक भावेश आर्य



