ब्रेकिंग न्यूज़
रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव पर पिछले 9 दिन से लगातार आजाद चौक पोसालिया में चल रहा सत्संग

पोसालिया ( जगदीश कुमार )।

रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव पर पिछले 9 दिन से लगातार आजाद चौक पोसालिया में चल रही सत्संग व हनुमान चालीसा का नित्य पाठ मैं गांव के बहुत सत्संग प्रेमियों ने भाग लेकर सत्संग का आनंद उठा रहे हैं यह सत्संग 17 अप्रैल तक चलेगी सत्संग कार्यक्रम में गांव के कहीं गणमान्य नागरिक प्रसाद का लाभ ले रहे हैं कार्यक्रम मैं सत्संग मंडल के निम्नलिखित कार्यकर्ता का सहयोग हमें मिल रहा है जिसमें सुरेश भाई माली अठवाड़ा वाले किशोर भाई खंडेलवाल जवेरचंद सेवक खु साल परमार देवाराम माली विजेंद्र जोशी कमलेश टेलर हिम्मत सोनी युगल ट्रेलर महिपाल गर्ग भोपाल सिंह राव वह अन्य कई लोगों का सहयोग मिल रहा है

संपादक भावेश आर्य



