ब्रेकिंग न्यूज़

’मतदाता जागरूकता गतिविधियों में विभिन्न संगठन एवं संस्थान भी बनें सहभागीः- जिला निर्वाचन अधिकारी’


सिरोही(हरीश दवे) ।

लोकसभा आमचुनाव 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र के लिए निर्वाचन की तिथि 26 अप्रैल तय की गई है। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं अधिकाधिक मतदान करवाने के लिए मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी शुभम चौधरी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न व्यापार व वाणिज्यिक संगठनों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ बैठक का आयोजन  किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चौधरी ने कहा कि जिले में आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इन गतिविधियों के माध्यम से जहां मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं निर्वाचन संबंधी विभिन्न एप की भी जानकारी दी जा रही है लेकिन स्वीप कार्यक्रम की सफल क्रियान्विति के लिए व्यापार मंडल,वाणिज्यिक संस्थाओं और एनजीओ का सहयोग भी अपेक्षित है उन्होंने कहां कि जिले के सभी संस्थान जिला निर्वाचन द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों में अपनी सहभागिता निभाते हुए जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करें उन्होंने आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए एवं तटस्थता बनाए रखते हुए विभिन्न नवाचार किए जाने की बात भी कही।      उन्होंने एनजीओ द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने,स्टीकर बैनर आदि से प्रचार प्रसार करने तथा जिले के बाहर रहने वाले जिले के मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।उन्होंने औद्योगिक,व्यापारिक व व्यवसायिक संस्थाओं को अपने कार्मिकों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश देने की बात कही साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले सतरंगी सप्ताह में भी सहयोग देने का आह्वान किया।उन्होंने शिक्षण संस्थाओं में भी विद्यार्थियों के माध्यम से स्वीप गतिविधियों के आयोजन और अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने की कहा।
 जिला निर्वाचन अधिकारी चैधरी ने विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से जिले के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने करने की बात भी कही।
 इस दौरान स्वीप के नोडल अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, एसडीएम सिरोही अभिषेक चारण,आशुतोष पटनी,मधुसूदन त्रिवेदी,राजेश त्रिवेदी,सतीश यादव,जयराज रावल, टॉम पी सैम,निशा कोटवानी,उमेश बुट्टा,खेताराम,प्रदीप कुमार अग्रवाल,रघुनाथ माली, अशोक गर्ग सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सदस्य आदि उपस्थित थे।

संपादक भावेश आर्य

Related Articles

Back to top button